राष्ट्रीय निशानेबाजी ट्रायल्स में मेहुली घोष का दबदबा बरकरार, जीता सीनियर और जूनियर का खिताब

By भाषा | Published: September 11, 2019 10:28 PM2019-09-11T22:28:17+5:302019-09-11T22:28:17+5:30

मेहुली ने 252.7 अंक के साथ जूनियर फाइनल भी जीता। वह टीम की साथी और दुनिया की नंबर एक निशानेबाज अपूर्वी चंदेला के फाइनल के विश्व रिकार्ड 252.9 अंक से 0.2 अंक पीछे रहीं।

Mehuli Ghosh dominates, wins national shooting trials | राष्ट्रीय निशानेबाजी ट्रायल्स में मेहुली घोष का दबदबा बरकरार, जीता सीनियर और जूनियर का खिताब

राष्ट्रीय निशानेबाजी ट्रायल्स में मेहुली घोष का दबदबा बरकरार, जीता सीनियर और जूनियर का खिताब

Highlightsमेहुली घोष ने राष्ट्रीय निशानेबाजी ट्रायल्स में 10 मीटर एयर राइफल के सीनियर और जूनियर दोनों वर्ग के खिताब जीत लिए।दुनिया की शीर्ष तीन निशानेबाजों की मौजूदगी में मेहुली ने सीनियर फाइनल में 251.9 अंक के साथ खिताब जीता।

नई दिल्ली, 11 सितंबर। मेहुली घोष ने अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए बुधवार को राष्ट्रीय निशानेबाजी ट्रायल्स में लगातार दूसरे दिन महिला 10 मीटर एयर राइफल के सीनियर और जूनियर दोनों वर्ग के खिताब जीत लिए। मेहुली ने मंगलवार को डा. कर्णी सिंह शूटिंग रेंज में भी ये दोनों स्पर्धाएं जीती थी। क्वालिफाइंग में दुनिया की शीर्ष तीन निशानेबाजों की मौजूदगी में मेहुली ने सीनियर फाइनल में 251.9 अंक के साथ खिताब जीता।

इसके बाद मेहुली ने 252.7 अंक के साथ जूनियर फाइनल भी जीता। वह टीम की साथी और दुनिया की नंबर एक निशानेबाज अपूर्वी चंदेला के फाइनल के विश्व रिकार्ड 252.9 अंक से 0.2 अंक पीछे रहीं। मध्यप्रदेश की श्रेया अग्रवाल को लगातार दूसरे दिन मेहुली ने पछाड़ा। श्रेया कल सीनियर फाइनल में पिछड़ गई थी जबकि आज जूनियर फाइनल में 252 अंक के साथ दूसरे स्थान पर रहीं। रियो विश्व कप की स्वर्ण पदक विजेता इलावेनिल वलारिवान सीनियर फाइनल में 251 अंक के साथ दूसरे स्थान पर रहीं। अपूर्वी और दुनिया की दूसरे नंबर की निशानेबाजी अंजुम मोदगिल सीनियर फाइनल में क्रमश: छठे और चौथे स्थान पर रहीं।

हिमाचल की जीना खिट्टा ने इसी स्पर्धा का युवा वर्ग का खिताब लगातार दूसरे दिन 251 .1 अंक के साथ जीता। पंजाब की खुशी सैनी ने तीनों स्पर्धाओं के फाइनल में जगह बनाई। रेलवे के अखिल श्योराण ने पुरुष 50 मीटर राइफल थ्री पोजीशन का खिताब फाइनल में 455.5 अंक के साथ जीता। मध्य प्रदेश के ऐश्वर्य प्रताप सिंह तोमर 455.0 अंक के साथ दूसरे स्थान पर रहे। ऐश्वर्य ने हालांकि इसी स्पर्धा का जूनियर पुरुष ट्रायल जीता। दिल्ली के अर्पित गोयल ने फाइनल में 30 अंक के साथ पुरुष 25 मीटर रेपिड फायर पिस्टल का ट्रायल जीता। चंडीगढ़ के उदयवीर सिंह सिद्धू सीनियर वर्ग में तीसरे स्थान पर रहे लेकिन 32 अंक के साथ जूनियर ट्रायल जीतने में सफल रहे।

Web Title: Mehuli Ghosh dominates, wins national shooting trials

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे