मेदवेदेव की मियामी ओपन में संघर्षपूर्ण जीत

By भाषा | Updated: March 29, 2021 13:54 IST2021-03-29T13:54:29+5:302021-03-29T13:54:29+5:30

Medvedev's struggling win in Miami Open | मेदवेदेव की मियामी ओपन में संघर्षपूर्ण जीत

मेदवेदेव की मियामी ओपन में संघर्षपूर्ण जीत

मियामी, 29 मार्च (एपी) डेनिल मेदवेदेव ने ऐंठन के बावजूद अपनी अंतिम दो सर्विस को बचाकर मियामी ओपन टेनिस टूर्नामेंट के अगले दौर में प्रवेश किया।

मेदवेदेव ने तीसरे दौर के इस मैच में अलेक्सी पोपिरिन को 7-6 (3), 6-7 (7), 6-4 से हराया और इसे विशेष जीत बताया।

उन्होंने कहा, ‘‘ग्रैंडस्लैम फाइनल को लगातार सेटों में जीतकर भी उतनी संतुष्टि नहीं मिलती जितनी आज मुझे मैच प्वाइंट हासिल करने पर मिली। इस मैच को निश्चित तौर पर हमेशा याद रखूंगा। ’’

पुरुष वर्ग में 18वीं वरीयता प्राप्त जॉन इसनर भी आगे बढ़ने में सफल रहे। महिला वर्ग में नंबर दो नाओमी ओसाका को वाकओवर मिला लेकिन नंबर चार सोफिया केनिन विश्व में 27वें नंबर की ओंस जॉबेर से 6-4, 4-6, 6-4 से हार गयी। इसनर ने 11वें वरीय फेलिक्स ऑगुर अलियासिमी को 7-6 (5), 7-6 (5) से हराया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Medvedev's struggling win in Miami Open

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे