रूबलेव को हराकर मेदवेदेव ऑस्ट्रेलियाई ओपन के अंतिम चार में पहुंचे

By भाषा | Updated: February 17, 2021 15:08 IST2021-02-17T15:08:31+5:302021-02-17T15:08:31+5:30

Medvedev reached the final four of the Australian Open by defeating Rublev | रूबलेव को हराकर मेदवेदेव ऑस्ट्रेलियाई ओपन के अंतिम चार में पहुंचे

रूबलेव को हराकर मेदवेदेव ऑस्ट्रेलियाई ओपन के अंतिम चार में पहुंचे

मेलबर्न, 17 फरवरी (एपी) रूस के टेनिस खिलाड़ी दानिल मेदवेदेव ने गर्मी के कारण मांसपेशियों में खिंचाव के बाद भी ऑस्ट्रेलियाई ओपन के क्वार्टर फाइनल में बुधवार को यहां हमवतन आंद्रेय रूबलेव को हराकर सेमीफाइनल में जगह पक्की की।

चौथी वरीयता प्राप्त इस खिलाड़ी ने रूबलेव को 7-5, 6-3, 6-2 से हराकर लगातार 19वीं जीत के साथ तीसरी बार ग्रैंडस्लैम के सेमीफाइनल में जगह पक्की की।

मेदवेदेव ने कहा कि उनके बायें पैर में काफी दर्द हो रहा था और आखिरी तीन अंक के लिए काफी संघर्ष करना पड़ा।

उन्होंने लगभग दो घंटे तक चले मैच के बाद कहा , ‘‘ यह आसान नहीं था। ’’

यहां लगभग 30 डिग्री सेल्सियस तापमान में खेले गये इस मैच में कई लंबी रैलियां देखने को मिली। उन्होंने कहा, ‘‘ मैच के दौरान कई अविश्वसनीय रैली देखने को मिली और अंक हासिल करने के बाद सांस लेने में भी परेशानी हो रही थी।’’

सेमीफाइनल में उनका सामना रफेल नडाल और स्टेफानोस सिटिसिपास के बीच खेले जा रहे दूसरे क्वार्टर फाइनल के विजेता से होगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Medvedev reached the final four of the Australian Open by defeating Rublev

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे