मैथियास बो ने बीएफआई को लताड़ा, कहा क्या आपको खिलाड़ियों की परवाह है

By भाषा | Updated: December 2, 2021 17:39 IST2021-12-02T17:39:22+5:302021-12-02T17:39:22+5:30

Mathias Bo slams BFI, says do you care about players | मैथियास बो ने बीएफआई को लताड़ा, कहा क्या आपको खिलाड़ियों की परवाह है

मैथियास बो ने बीएफआई को लताड़ा, कहा क्या आपको खिलाड़ियों की परवाह है

नयी दिल्ली, दो दिसंबर भारतीय युगल टीम के पूर्व कोच मैथियास बो ने बेहद व्यस्त अंतरराष्ट्रीय कैलेंडर के लिये विश्व बैडमिंटन महासंघ (बीएफआई) की कड़ी आलोचना की जिसमें लगातार टूर्नामेंट खेलने के कारण खिलाड़ी चोटिल हो रहे हैं।

दो बार के विश्व चैंपियन केंटो मोमोता सहित 40 शटलर (बैडमिंटन खिलाड़ी) इस साल सितंबर में फिनलैंड में सुदीरमन कप से शुरू हुए अंतरराष्ट्रीय कैलेंडर के दौरान चोटिल हुए हैं।

पिछले 10 सप्ताह में आठ टूर्नामेंट हुए जिसमें सुदीरमन कप, थामस और उबेर कप तथा पांच विश्व टूर प्रतियोगिताएं और मौजूदा विश्व टूर फाइनल्स शामिल है।

बो ने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा, ‘‘जो दर्शकों के लिये मनोरंजन का साधन होना चाहिए था वह मजाक बनकर रह गया है। बीडब्ल्यूएफ आपने खिलाड़ियों को लगातार तीन महीने तक टूर्नामेंट में खिलाकर और क्या किया।’’

उन्होंने कहा, ‘‘क्या आपको खिलाड़ियों की परवाह है। कतई नहीं। कभी इतने खिलाड़ी चोटिल नहीं हुए और कभी खेल का स्तर इतना नीचे नहीं गिरा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Mathias Bo slams BFI, says do you care about players

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे