मैच रैफरी मनु नय्यर ने मां के निधन के बाद आईपीएल का जैविक रूप से सुरक्षित माहौल छोड़ा

By भाषा | Updated: April 29, 2021 21:08 IST2021-04-29T21:08:42+5:302021-04-29T21:08:42+5:30

Match referee Manu Nayyar leaves IPL's biologically safe environment after mother's death | मैच रैफरी मनु नय्यर ने मां के निधन के बाद आईपीएल का जैविक रूप से सुरक्षित माहौल छोड़ा

मैच रैफरी मनु नय्यर ने मां के निधन के बाद आईपीएल का जैविक रूप से सुरक्षित माहौल छोड़ा

नयी दिल्ली, 29 अप्रैल मैच रैफरी मनु नय्यर अपनी मां के निधन के बाद अहमदाबाद में इंडियन प्रीमियर लीग के जैविक रूप से सुरक्षित माहौल से बाहर निकल गए।

नय्यर ने आखिरी बार मंगलवार को दिल्ली कैपिटल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के बीच मुकाबले में मैच रैफरी की भूमिका निभाई थी। नरेंद्र मोदी स्टेडियम में हुए इस मुकाबले को बेंगलोर की टीम ने एक रन से जीता था।

नय्यर के करीबी आईपीएल सूत्र ने पीटीआई को बताया, ‘‘यह कल रात हुआ और वह सुबह नहीं उठीं। मनु जैविक रूप से सुरक्षित माहौल से बाहर निकल गए हैं और आज दिल्ली में हैं। हमें नहीं पता कि वह दोबारा जैविक रूप से सुरक्षित माहौल से जुड़ेंगे या नहीं।’’

दिल्ली के पूर्व रणजी ट्रॉफी खिलाड़ी नय्यर ने आईपीएल के मुंबई चरण के मैचों में अधिकारी की भूमिका निभाई थी और फिर उन्हें अहमदाबाद चरण में यह भूमिका सौंपी गई। पता चला है कि वह अपने परिवार से जुड़ने के लिए गुरुवार को दिल्ली पहुंचे।

नय्यर की मां के निधन के कारण की पुष्टि नहीं हो पाई है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Match referee Manu Nayyar leaves IPL's biologically safe environment after mother's death

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे