मार्ता की अगुवाई ब्राजील की अर्जेंटीना पर बड़ी जीत

By भाषा | Updated: February 19, 2021 10:05 IST2021-02-19T10:05:35+5:302021-02-19T10:05:35+5:30

Marta led Brazil's big win over Argentina | मार्ता की अगुवाई ब्राजील की अर्जेंटीना पर बड़ी जीत

मार्ता की अगुवाई ब्राजील की अर्जेंटीना पर बड़ी जीत

ओरलैंडो, 19 फरवरी (एपी) विश्व की सर्वश्रेष्ठ महिला फुटबॉलरों में से एक मार्ता की अगुवाई में ब्राजील की महिला टीम ने शीवीलिव्स कप फुटबॉल टूर्नामेंट के पहले मैच में अर्जेंटीना को 4-1 से शिकस्त दी।

छह बार फीफा की साल की सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुनी गयी मार्ता ने 30वें मिनट में पेनल्टी पर गोल किया जो उनके करियर का 109वां गोल है।

डेबिन्हा और एड्रियाना ने दूसरे हाफ के शुरू में गोल करके ब्राजील का स्कोर 3-0 कर दिया। मारियाना लारक्वेटी ने अर्जेंटीना की तरफ से 60वें मिनट में गोल किया लेकिन गीजी ने ब्राजील की तरफ से चौथा गोल दागकर अपनी टीम की बड़ी जीत सुनिश्चित की।

अर्जेंटीना की चार खिलाड़ी कोरोना वायरस प्रोटोकॉल के कारण इस मैच में नहीं खेल पायी। एक खिलाड़ी का परीक्षण पॉजीटिव पाया गया और उन्हें अलग थलग कर दिया गया है। वह टूर्नामेंट में आगे भाग नहीं ले पाएगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Marta led Brazil's big win over Argentina

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे