विंटर ओलंपिक: 11 महीने पहले टूटी थीं 17 हड्डियां, अब ब्रॉन्ज मेडल जीतकर किया दुनिया को हैरान

By अभिषेक पाण्डेय | Published: February 13, 2018 05:26 PM2018-02-13T17:26:24+5:302018-02-13T17:29:45+5:30

कनाडा के मार्क मैकमॉरिस ने एक घातक दुर्घटना से उबरते हुए जीता विंटर ओलंपिक में ब्रॉन्ज मेडल

Mark McMorris wins winter Olympic medal after horrific accident | विंटर ओलंपिक: 11 महीने पहले टूटी थीं 17 हड्डियां, अब ब्रॉन्ज मेडल जीतकर किया दुनिया को हैरान

मार्क मैकमॉरिस

करीब 11 महीने एक हादसे में इस खिलाड़ी की 17 हड्डियां टूटी थीं। लेकिन अब दक्षिण कोरिया में चल रहे विंटर ओलंपिक में कनाडा के इस खिलाड़ी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए ब्रॉन्ज मेडल जीत लिया है। इस खिलाड़ी का नाम है मार्क मैकमॉरिस, जो कनाडा के स्नोबोर्ड स्लोपस्टाइल खिलाड़ी हैं। 

मार्क मार्च 2017 में स्नोबोर्डिंग करते समय पेड़ से जा टकराए थे और इस भयंकर हादसे में उनके शरीर के कई हिस्सों की हड्डियां समेत कुल 17 हड्डियां टूट गई थीं। इस हादसे में मार्क की पसलियां, जबड़ा, बाएं फेफड़े समेत कई हिस्से फ्रैक्चर हुए थे।  

अब उस हादसे के महज 11 महीने बाद ही मार्क ने विंटर ओलंपिक के पुरुषों के स्नोबोर्डिंग के स्लोप स्टाइल इवेंट में ब्रॉन्ज मेडल जीतते हुए सबको हैरान कर दिया है। इस शानदार जीत के बाद मार्क ने अपनी उस दुर्घटना ग्रस्त हालत की तस्वीर और अब ओलंपिक पोडियम पर अवॉर्ड के साथ खड़े होने की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा है,'शुक्रिया जिंदगी'


मार्क ने स्लोपस्टाइल में अपना पहला ओलंपिक मेडल 2014 के सोची ओलंपिक खेलों में जीता था। उनको लगा था कि वह प्योंगचांग ओलंपिक में मेडल नहीं जीत पाएंगे लेकिन आखिर में उन्होंने ये कारनामा कर दिखाया। इतने बड़े हादसे से उबरकर मेडल जीतने की उनकी उपलब्धि के बाद हर कोई उनकी तारीफ कर रहा है।

Web Title: Mark McMorris wins winter Olympic medal after horrific accident

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे