माराडोना अवसाद के लक्षणों के कारण अस्पताल में भर्ती

By भाषा | Updated: November 3, 2020 09:42 IST2020-11-03T09:42:42+5:302020-11-03T09:42:42+5:30

Maradona hospitalized due to symptoms of depression | माराडोना अवसाद के लक्षणों के कारण अस्पताल में भर्ती

माराडोना अवसाद के लक्षणों के कारण अस्पताल में भर्ती

ब्यूनस आयर्स, तीन नवंबर (एपी) अपने जमाने के दिग्गज फुटबॉलर डिएगो माराडोना को अपने 60वें जन्मदिन के तीन बाद अवसाद के लक्षणों के कारण अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

माराडोना के एक कर्मचारी ने एसोसिएटेड प्रेस को बताया कि इस पूर्व फुटबॉलर की स्थिति गंभीर नहीं है। इस कर्मचारी ने गोपनीयता की शर्त पर यह जानकारी दी क्योंकि वह इस मामले में बात करने के लिये अधिकृत नहीं है।

कर्मचारी ने कहा, ‘‘वह एक सप्ताह से काफी दुखी थे और कुछ खाना नहीं चाहते थे। ’’

उन्होंने बताया कि माराडोना के निजी चिकित्सक लियोपोल्डो लुके उन्हें अस्पताल ले गये ताकि उनके स्वास्थ्य की जांच करायी जा सके।

अर्जेंटीना की 1986 विश्व कप विजेता टीम के कप्तान को ब्यूनस आयर्स से लगभग 40 किलोमीटर दक्षिण में स्थित ला प्लाटा के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

माराडोना पिछले साल जिम्नेसिया एस्ग्रिमा के कोच बनने के बाद से वहां रह रहे हैं। उन्होंने शुक्रवार को अपना 60वां जन्मदिन मनाया था तथा उस रात जिम्नेसिया के राष्ट्रीय चैंपियनशिप में पैट्रोनाटो के खिलाफ मैच में दिखे थे।

माराडोना की टीम ने यह मैच 3-0 से जीता था। वह पहला हाफ समाप्त होने से पहले ही चले गये थे जिसके बाद उनके स्वास्थ्य को लेकर सवाल उठाये जाने लगे थे।

Web Title: Maradona hospitalized due to symptoms of depression

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे