मैनचेस्टर सिटी ने वोल्वरहैम्पटन को हराकर लगातार 21वीं जीत दर्ज की

By भाषा | Updated: March 3, 2021 11:04 IST2021-03-03T11:04:49+5:302021-03-03T11:04:49+5:30

Manchester City beat Wolverhampton to register their 21st consecutive win | मैनचेस्टर सिटी ने वोल्वरहैम्पटन को हराकर लगातार 21वीं जीत दर्ज की

मैनचेस्टर सिटी ने वोल्वरहैम्पटन को हराकर लगातार 21वीं जीत दर्ज की

मैनचेस्टर, तीन मार्च (एपी) मैनचेस्टर सिटी ने इंग्लिश प्रीमियर लीग फुटबॉल टूर्नामेंट में मंगलवार को वोल्वरहैम्पटन को एकतरफा मुकाबले में 4-1 से हराकर लगातार 21वीं जीत दर्ज की।

इस जीत के साथ मैनचेस्टर सिटी ने अंक तालिका में 15 अंक की बढ़त बना ली है।

मैनचेस्टर सिटी ने लिएंडर डेनडोंकर के 15वें मिनट में आत्मघाती गोल से बढ़त बनाई। वोल्वरहैम्पटन को 61वें मिनट में कोनोर कोडी ने बराबरी दिला दी।

मैच ड्रॉ की ओर बढ़त दिख रहा था लेकिन गैब्रियल जीसस (80वें और 90 प्लस तीन मिनट) और रियाद मेहरेज (90वें मिनट) ने अंतिम 10 मिनट में तीन गोल दागकर टीम की 4-1 से जीत सुनिश्चित की।

मैनचेस्टर सिटी के 27 मैचों में 65 अंक हो गए हैं जबकि दूसरे स्थान पर मौजूद मैनचेस्टर यूनाईटेड के 26 मैचों में 50 अंक हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Manchester City beat Wolverhampton to register their 21st consecutive win

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे