लाइव न्यूज़ :

Tokyo Olympic: भारतीय खिलाड़ियों ने किया ओलंपिक टलने का स्वागत, कहा, ‘जिंदगी पहले है, हम इंतजार कर सकते हैं’

By भाषा | Published: March 25, 2020 9:49 AM

Tokyo Olympic Games 2020: भारतीय एथलीटों ने टोक्यो ओलंपिक 2020 टलने का स्वागत किया है, स्टार खिलाड़ियों एमसी मैरीकॉम से लेकर साइना नेहवाल ने कहा कि खिलाड़ियों का जीवन सर्वोपरि है

Open in App
ठळक मुद्देजिंदगी हमारे लिए पहले आती है, हर चीज के लिये इंतजार किया जा सकता है: मैरीकॉमखुशी है कि ओलंपिक खेलों को स्थगित कर दिया गया: साइना नेहवाल

नई दिल्ली: जिंदगी पहले है, हम इंतजार कर सकते हैं। टोक्यो ओलंपिक खेलों के कोरोना वायरस महामारी के कारण स्थगित होने के बाद भारतीय खिलाड़ियों की यह पहली प्रतिक्रिया थी। हर चार साल में होने वाले ओलंपिक खेल टोक्यो में 24 जुलाई से नौ अगस्त के बीच आयोजित किये जाने थे लेकिन जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे और अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (आईओसी) अध्यक्ष थामस बाक के बीच टेलीफोन पर बातचीत के बाद इन्हें अगले साल गर्मियों तक स्थगित कर दिया गया।

लंदन ओलंपिक की कांस्य पदक विजेता मुक्केबाज एमसी मेरीकोम ने पीटीआई से कहा, ‘‘अभी स्थिति अच्छी नहीं है। जिंदगी हमारे लिए पहले आती है, हर चीज के लिये इंतजार किया जा सकता है। खिलाड़ियों की सुरक्षा सर्वोपरि है। जिसने भी फैसला किया, उन्होंने इस पर गौर किया। मेरा मानना है कि यह सभी के लिये अच्छा है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘अब मुझे अभ्यास के लिये अधिक समय मिल जाएगा। हम अपने अभ्यास कार्यक्रम को बढ़ा सकते हैं। और यह केवल मेरे लिये नहीं है। यह दुनिया भर के खिलाड़ियों पर लागू होता है।’’

साइना नेहवाल ने कहा, 'खुश हूं कि ओलंपिक स्थगित हो गए'

लंदन ओलंपिक की एक अन्य कांस्य पदक विजेता साइना नेहवाल ने भी इसी तरह के विचार व्यक्त किये। उन्होंने कहा, ‘‘खुशी है कि इन्हें स्थगित कर दिया गया हालांकि हम कुछ खिलाड़ी क्वॉलिफाई नहीं कर पाये थे। हम यह जानने के इच्छुक हैं कि आगे क्वॉलिफिकेशन की प्रक्रिया कैसे होगी।’’

भारत की तरफ से पदक के प्रबल दावेदार माने जा रहे पहलवान बजरंग पूनिया ने कहा, ‘‘यह अच्छा फैसला है क्योंकि हर कोई परेशान है। खिलाड़ियों का स्वास्थ्य सर्वोपरि है। कोई भी ढंग से अभ्यास नहीं कर पा रहा था। यह केवल भारत से जुड़ा मामला नहीं है यह पूरे विश्व की बात है। हमें सबसे पहले इस महामारी से लोगों को बचाना होगा।’’

मीराबाई चानू ने भी किया ओलंपिक टलने का स्वागत

पूर्व विश्व चैंपियन भारोत्तोलक मीराबाई चानू का भी मानना है कि यह खिलाड़ियों के लिये अच्छा फैसला है। उन्होंने कहा, ‘‘जो कुछ भी हुआ वह अच्छे के लिये हुआ। अब हमें तैयारी के लिये ज्यादा समय मिल जाएगा। यह मेरे प्रदर्शन के लिये अच्छा है। मैं अभ्यास जारी रखूंगी।’’

निशानेबाज राही सरनोबत ने कहा, ‘‘हम अभ्यास नहीं कर पा रहे थे और इसलिए हमें तैयारी के लिये तीन चार महीने और चाहिए थे। अब हम नये सिरे से तैयारियां कर सकते हैं। ’’ कुश्ती में 57 किग्रा में ओलंपिक के लिये क्वालीफाई करने वाले पहलवान रवि दहिया ने कहा, ‘‘हम इस साल के ओलंपिक के लिये तैयार थे। हम तैयार थे लेकिन जब ऐसा कुछ होता है तो आप क्या कर सकते हैं। हम हमारे नियंत्रण से बाहर है। हम 2021 के लिये फिर से तैयारी करेंगे।’’

पहली बार ओलंपिक में भाग लेने की तैयारी में जुटे चिराग शेट्टी और सात्विकसाइराज रंकीरेड्डी की बैडमिंटन पुरूष युगल जोड़ी ने भी इन खिलाड़ियों की हां में हां मिलायी। शेट्टी ने कहा, ‘‘अभी सही फैसला किया गया। यह दुखद है लेकिन वर्तमान परिस्थिति में यह समझदार फैसला है।’’

तीरंदाज दीपिका कुमारी ने भी राहत की सांस ली। उन्होंने कहा, ‘‘कहते हैं न कि जान है तो जहां है। सबसे पहले मैं प्रार्थना करती हूं कि सब कुछ सामान्य हो जाए और दुनिया कोरोना वायरस से सुरक्षित रहे। ’’

राइफल निशानेबाज अंजुम मोदगिल ने कहा, ‘‘इसकी सख्त जरूरत थी क्योंकि दुनिया में कोई भी खिलाड़ी तैयारी नहीं कर पा रहा था। यह अच्छा है कि ओलंपिक स्थगित कर दिये गये। अब हमारे पास अच्छी तरह से तैयार होने और योजना बनाने का समय होगा।’’ भाषा पंत आनन्द आनन्द

टॅग्स :टोक्यो ओलंपिक 2020साइना नेहवालमैरी कॉमबजरंग पूनियाकोरोना वायरस
Open in App

संबंधित खबरें

भारतRani Rampal retires: 16 साल करियर, 254 मैच और 205 गोल?, हॉकी टीम की पूर्व कप्तान रानी रामपाल ने संन्यास की घोषणा

भारत'देश की बेटी को जीत की बधाई...', विनेश फोगाट की जीत पर बजरंग पूनिया का पहला बयान , बोले- "यह लड़ाई देश की सबसे मजबूत दमनकारी शक्तियों के खिलाफ"

स्वास्थ्यWetland Virus: क्या है वेटलैंड वायरस? जानिए चीन में खोजे गए इस नए वायरस के कारण और लक्षण, ऐसे करें बचाव

स्वास्थ्यकोरोना के बाद चीन में मिला नया वायरस! मस्तिष्क को पहुंचा सकता है नुकसान, जानिए वेटलैंड वायरस के बारे में सबकुछ

भारतHaryana Assembly Elections 2024: विनेश फोगाट और बजरंग पुनिया का भारतीय रेलवे ने स्वीकार किया इस्तीफा, कही ये बात

अन्य खेल अधिक खबरें

अन्य खेलभारतीय महिला हॉकी की पूर्व कप्तान रानी रामपाल ने लिया संन्यास, 16 साल के लंबे करियर को कहा अलविदा

अन्य खेलCommonwealth Games 2026: भारत को लगा बड़ा झटका, हॉकी, क्रिकेट, बैडमिंटन सहित कई प्रमुख खेल ग्लासगो राष्ट्रमंडल खेलों से बाहर

अन्य खेलडाइवर पलक शर्मा एशियन डाइविंग चैंपियनशिप में भाग लेने के लिए 21 अक्टूबर को चीन होंगी रवाना

अन्य खेलParalympic Games 2024: कौन हैं अवनि लेखरा? मिलिए भारत की डबल गोल्ड मेडल विजेता पैरा शूटर से

अन्य खेलParis Paralympics 2024: अवनि लेखरा ने महिलाओं की 10 मीटर एयर राइफल स्पर्धा के फाइनल के लिए किया क्वालीफाई