लुईस का अर्धशतक, वेस्टइंडीज के आठ विकेट पर 143
By भाषा | Updated: October 26, 2021 17:43 IST2021-10-26T17:43:41+5:302021-10-26T17:43:41+5:30

लुईस का अर्धशतक, वेस्टइंडीज के आठ विकेट पर 143
दुबई, 26 सलामी बल्लेबाज इविन लुईस के अर्धशतक से वेस्टइंडीज ने मंगलवार को यहां आईसीसी टी20 विश्व कप के सुपर 12 चरण के मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ आठ विकेट पर 143 रन बनाए।
लुईस ने छह छक्कों और तीन चौकों की मदद से 56 रन की पारी खेली। गत चैंपियन टीम की ओर से कप्तान कीरोन पोलार्ड ने 26 रन का योगदान दिया।
दक्षिण अफ्रीका की तरफ से ड्वेन प्रिटोरियस ने 17 रन देकर तीन विकेट चटकाए। केशव महाराज और कागिसो रबाडा ने भी दो-दो विकेट हासिल किए।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।