‘ देर आये , दुरूस्त आये’ : विलंब से पद्म सम्मान मिलने पर बोले पीटी उषा के कोच नाम्बियार

By भाषा | Published: January 26, 2021 05:22 PM2021-01-26T17:22:18+5:302021-01-26T17:22:18+5:30

'Late Aaye, Durost Aaye': PT Usha's coach Nambiar said after getting Padma award late | ‘ देर आये , दुरूस्त आये’ : विलंब से पद्म सम्मान मिलने पर बोले पीटी उषा के कोच नाम्बियार

‘ देर आये , दुरूस्त आये’ : विलंब से पद्म सम्मान मिलने पर बोले पीटी उषा के कोच नाम्बियार

नयी दिल्ली, 26 जनवरी तीन दशक से अधिक के इंतजार के बाद इस वर्ष पद्मश्री सम्मान के लिये चुने गए पी टी उषा के कोच ओ एम नाम्बियार ने कहा कि ‘देर आये लेकिन दुरूस्त आये ।’

देश को उषा जैसी महान एथलीट देने वाले 88 वर्ष के नाम्बियार ने कोझिकोड से पीटीआई से बातचीत में कहा ,‘‘ मैं यह सम्मान पाकर बहुत खुश हूं हालांकि यह बरसों पहले मिल जाना चाहिये था । इसके बावजूद मैं खुश हूं । देर आये, दुरूस्त आये ।’’

उषा को 1985 में पद्मश्री दिया गया था जबकि नाम्बियार को उस साल द्रोणाचार्य पुरस्कार मिला था । उन्हें देश के चौथे सर्वोच्च नागरिक सम्मान के लिये 35 वर्ष प्रतीक्षा करनी पड़ी ।

वह सम्मान लेने राष्ट्रपति भवन तो नहीं आ पायेंगे लेकिन इससे उनकी खुशी कम नहीं हुई है ।

उन्होंने कहा ,‘‘ मेरे शिष्यों के जीते हर पदक से मुझे अपार संतोष होता है । द्रोणाचार्य पुरस्कार, सर्वश्रेष्ठ एशियाई कोच का पुरस्कार और अब पद्मश्री मेरी मेहनत और समर्पण का परिणाम है ।’’

अपनी सबसे मशहूर शिष्या उषा को ओलंपिक पदक दिलाना उनका सबसे बड़ा सपना था हालांकि 1984 में लॉस एंजिलिस ओलंपिक में वह मामूली अंतर से कांस्य से चूक गई ।

अतीत की परतें खोलते हुए उन्होंने कहा ,‘‘ जब मुझे पता चला कि 1984 ओलंपिक में 400 मीटर बाधा दौड़ में उषा एक सेकंड के सौवें हिस्से से पदक से चूक गई तो मैं बहुत रोया । मैं रोता ही रहा । उस पल को मैं कभी नहीं भूल सकता । उषा का ओलंपिक पदक मेरे जीवन का सबसे बड़ा सपना था ।’’

उषा को रोमानिया की क्रिस्टिएना कोजोकारू ने फोटो फिनिश में हराया ।

नाम्बियार के बेटे सुरेश ने कहा कि सम्मान समारोह में परिवार का कोई सदस्य उनका सम्मान लेने पहुंचेगा ।

उन्होंने कहा ,‘‘ मेरे पिता नहीं जा सकेंगे क्योंकि वह चल फिर नहीं सकते । परिवार का कोई सदस्य जाकर यह सम्मान लेगा ।’’

नाम्बियार 15 वर्ष तक भारतीय वायुसेना में रहे और 1970 में सार्जंट की रैंक से रिटायर हुए । उन्होंने 1968 में एनआईएस पटियाला से कोचिंग में डिप्लोमा किया और 1971 में केरल खेल परिषद से जुड़े ।

उषा के अलावा वह शाइनी विल्सन (चार बार की ओलंपियन और 1985 एशियाई चैम्पियनिशप में 800 मीटर में स्वर्ण पदक विजेता) और वंदना राव के भी कोच रहे ।

नाम्बियार के मार्गदर्शन में 1986 एशियाई खेलों में चार स्वर्ण पदक जीतने वाली उषा ने कहा ,‘‘ नाम्बियार सर को काफी पहले यह सम्मान मिल जाना चाहिये था । मुझे बुरा लग रहा था क्योंकि मुझे 1985 में पद्मश्री मिल गया और उन्हें इंतजार करना पड़ा । वह इसके सबसे अधिक हकदार थे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 'Late Aaye, Durost Aaye': PT Usha's coach Nambiar said after getting Padma award late

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे