लाहिड़ी ने डेट्रोएट में कट में प्रवेश किया
By भाषा | Updated: July 3, 2021 14:30 IST2021-07-03T14:30:47+5:302021-07-03T14:30:47+5:30

लाहिड़ी ने डेट्रोएट में कट में प्रवेश किया
डेट्रोएट, तीन जुलाई ओलंपिक के लिये क्वालीफाई कर चुके भारतीय गोल्फर अनिर्बान लाहिड़ी ने यहां रॉकेट मोर्गेज क्लासिक टूर्नामेंट में तीन अंडर 69 के स्कोर के साथ कट में प्रवेश कर लिया ।
दूसरी ओर ओलंपिक खेलने जा रहे लाहिड़ी का कुल स्कोर चार अंडर 140 है और वह दो दिन के बाद संयुक्त 46वें स्थान पर हैं ।
लाहिड़ी के जोड़ीदार इंग्लैंड के टॉम लुईस और चिली के जोकिन नीमैन बढत बनाये हुए हैं । दोनों ने 36 होल में से एक में भी बोगी नहीं किया।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।