आउट होने पर नाराजगी जताने पर कोहली को फटकार

By भाषा | Published: April 15, 2021 10:23 AM2021-04-15T10:23:17+5:302021-04-15T10:23:17+5:30

Kohli reprimanded for expressing displeasure at being out | आउट होने पर नाराजगी जताने पर कोहली को फटकार

आउट होने पर नाराजगी जताने पर कोहली को फटकार

चेन्नई , 15 अप्रैल रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के कप्तान विराट कोहली को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ आईपीएल के मैच में आउट होने पर गुस्से में कुर्सी को लात मारने के कारण आईपीएल की आचार संहिता के उल्लंघन को लेकर फटकार लगाई गई ।

कोहली ने 29 गेंद में 33 रन बनाये हालांकि वह अपने चिर परिचित फॉर्म में नहीं दिखे । उनकी टीम ने छह रन से मैच जीता ।

आईपीएल ने एक बयान में कहा ,‘‘ कोहली ने आईपीएल की आचार संहिता की धारा 2.2 के तहत लेवल एक का अपराध स्वीकार किया है ।इसके लिये मैच रैफरी का फैसला अंतिम और सर्वमान्य होता है।’’

इस मैच में मैच रैफरी वी नारायण कुट्टी थे जबकि नितिन मेनन और उल्हास गंधे मैदानी अंपायर थे ।

कोहली को जैसन होल्डर ने शॉर्ट गेंद पर डीप में विजय शंकर के हाथों लपकवाया । इसके बाद टीवी रिप्ले में दिखाया गया कि कोहली हताशा में डगआउट में कुर्सी को पैर से मार रहे थे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Kohli reprimanded for expressing displeasure at being out

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे