केकेआर और मीर फाउंडेशन ने मिलकर भोजन वितरित करने के लिये जोमैटो से हाथ मिलाया
By भाषा | Updated: December 24, 2021 17:29 IST2021-12-24T17:29:50+5:302021-12-24T17:29:50+5:30

केकेआर और मीर फाउंडेशन ने मिलकर भोजन वितरित करने के लिये जोमैटो से हाथ मिलाया
कोलकाता, 24 दिसंबर इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) फ्रेंचाइजी कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) और मीर फाउंडेशन ने अनाथ बच्चों के आश्रयों को खाना वितरित करने के लिये जोमैटो की ‘फीडींग इंडिया’ के साथ हाथ मिलाया है।
केकेआर ने शुक्रवार को मीडिया बयान जारी कर कहा कि इस पहल के अंतर्गत दुर्गा पुजा से लेकर इस साल के अंत तक बच्चों को उपहारों के साथ खाना उपलब्ध कराया गया।
बयान के अनुसार, ‘‘टीमों के लिये इन बच्चों के साथ जश्न मनाना खुशी का पल था और नवरात्रि, दशहरा, दीपावली, क्रिसमस और नववर्ष पर बच्चों को कोलकाता नाइट राइडर्स द्वारा खाना मुहैया कराया जायेगा।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।