किम क्लाइस्टर्स इंडियन्स वेल्स के पहले दौर में बाहर

By भाषा | Updated: October 8, 2021 10:35 IST2021-10-08T10:35:20+5:302021-10-08T10:35:20+5:30

Kim Clijsters out in first round of Indians Wells | किम क्लाइस्टर्स इंडियन्स वेल्स के पहले दौर में बाहर

किम क्लाइस्टर्स इंडियन्स वेल्स के पहले दौर में बाहर

इंडियन वेल्स, आठ अक्टूबर (एपी) दुनिया की पूर्व नंबर एक खिलाड़ी और तीन बच्चों की मां किम क्लाइस्टर्स को बीएनपी पारिबास ओपन टेनिस टूर्नामेंट के पहले दौर में हार का सामना करना पड़ा।

चेक गणराज्य की कैटरीना सिनियाकोवा ने चार बार की ग्रैंडस्लैम विजेता क्लाइस्टर्स को पहले दौर में 6-1, 2-6, 6-2 से हराया। सिनियाकोवा ने बारबोरा क्रेजिसकोवा के साथ मिलकर तोक्यो ओलंपिक में महिला युगल का स्वर्ण पदक जीता था।

वापसी की कवायदों में लगी 38 वर्षीय क्लाइस्टर्स को पिछले सप्ताह शिकागो में डब्ल्यूटीए टूर प्रतियोगिता में भी पहले दौर में हार झेलनी पड़ी थी।

पुरुष वर्ग के मैचों में मार्कोस गिरोन ने बॉटिक वैन डी ज़ैंड्सचल्प को 6-7 (9), 6-2, 6-4 से और मैक्सिम क्रेसी ने लास्लो डेरे को 6-7 (3), 6-1, 7-5 से हराया।

टेनीस सैंडग्रेन ने थियागो मोंटेइरो को 6-4, 6-3 से और मैकेंजी मैकडोनाल्ड ने जेम्स डकवर्थ को 6-3, 6-3 से शिकस्त दी। टॉमी पॉल ने 40 वर्षीय फेलिसियानो लोपेज को 6-3, 7-6 (3) से पराजित किया। अनुभवी सैम क्वेरी को डेनियल अल्टमायर ने 6-2, 6-4 से हराया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Kim Clijsters out in first round of Indians Wells

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे