गुवाहाटी: केंद्रीय खेल मंत्री कीरेन रीजीजू और असम के मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने शुक्रवार को यहां रंगारंग समारोह में तीसरे खेलो इंडिया खेलों की शुरुआत की। समारोह में असम की सांस्कृतिक विविधता और देश की एकता का प्रदर्शित किया गया।
इंदिरा गांधी स्टेडियम में 25 हजार दर्शकों के अलावा टेलीविजन पर लाखों दर्शकों ने इस समारोह का लुत्फ उठाया जिसमें ‘एक भारत’ की भावना को दिखाया गया था।
एकता की अद्भुत मिसाल पेश करते समारोह में पूर्वोत्तर के सातों राज्यों के खिलाड़ी मशाल रिले के आखिर में साथ में दिखे जबकि स्टार धाविका हिमा दास ने खेलों का अग्निकुंड प्रज्ज्वलित किया।
समारोह के हर खंड में भारत की अनेकता में एकता का भाव दिखा। सोनोवाल ने कहा, ‘‘मैं कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी और अरुणाचल से लेकर गुजरात तक के सभी एथलीटों का तहेदिल से स्वागत करता हूं। अगले 13 दिनों में अपनी सर्वश्रेष्ठ क्षमता के साथ अपना कौशल दिखाओ क्योंकि पूरा देश चाह रहा कि आप खेलो और चमको। ’’
इन खेलों में 37 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के लगभग 6800 खिलाड़ी भाग ले रहे हैं।