खेलो इंडिया यूथ गेम्स: मध्य प्रदेश की महिला और पुरुष बास्केटबॉल टीमों की जीत

By मुकेश मिश्रा | Published: February 1, 2023 09:41 PM2023-02-01T21:41:17+5:302023-02-01T21:41:17+5:30

अभय प्रशाल में टेबल टेनिस महिला युगल का स्वर्ण महाराष्ट्र की पृथा वरतीकार और जेनिफर वर्गीज ने जीता। जेनिफर और पृथा ने फाइनल में हमराज्य रीषा मीरचंदानी और तनीषा कोटेचा को 3-0 (13-1,11-9,11-7) से हराया।

Khelo India Youth Games: Madhya Pradesh women's and men's basketball teams triumph | खेलो इंडिया यूथ गेम्स: मध्य प्रदेश की महिला और पुरुष बास्केटबॉल टीमों की जीत

खेलो इंडिया यूथ गेम्स: मध्य प्रदेश की महिला और पुरुष बास्केटबॉल टीमों की जीत

Highlights पहली बार खेलो इंडिया यूथ गेम्स की मेजबानी कर रहे मप्र को हालांकि फुटबॉल में हार मिलीअरुणाचल प्रदेश ने मेजबान टीम को 2-0 से हरायाबास्केटबॉल में मप्र की टीम ने ग्रुप-ए के मुकाबले में कर्नाटक को 71-59 से हराया

इंदौर: भोपाल से आयोजित कैनोइंग और कयाकिंग में मध्यप्रदेश ने चार स्वर्ण पर दाव मारा तो इंदौर में महिला बास्केटबाल टीम को ग्रुप मुकाबले में कर्नाटक और पुरुष टीम को पंजाब के खिलाफ जोरदार जीत दर्ज की। पहली बार खेलो इंडिया यूथ गेम्स की मेजबानी कर रहे मप्र को हालांकि फुटबॉल में हार मिली। इसके अलावा इंदौर में बुधवार को टेबल टेनिस के युगल मेडल राउंड मुकाबले हुए, जिसमें लड़कियों के वर्ग में महाराष्ट्र और लड़कों के वर्ग में उत्तर प्रदेश ने बाजी मारी।

अभय प्रशाल में टेबल टेनिस महिला युगल का स्वर्ण महाराष्ट्र की पृथा वरतीकार और जेनिफर वर्गीज ने जीता। जेनिफर और पृथा ने फाइनल में हमराज्य रीषा मीरचंदानी और तनीषा कोटेचा को 3-0 (13-1,11-9,11-7) से हराया। कर्नाटक की टाप खिलाड़ी यशस्विनी घोरपड़े और अर्नग्या मंजूनाथ ने हरियाणा की सुहाना सैनी और पृथोकी चक्रवर्ती को 3-2 (8-11, 13-11, 9-11, 11-4, 11-9) से हराकर कांस्य जीता। 

लड़कों के वर्ग का स्वर्ण उप्र के दिव्यांश श्रीवास्तव और शरत मिश्रा की जोड़ी ने जीता। शरत और दिव्यांश ने फाइनल में बंगाल के सुजल बानिक और बोधित्स्व चौधरी को 3-1 (8-11, 11-8, 11-6, 11-8) से हराया। इस वर्ग का कांस्य महाराष्ट्र के जश मोदी और नील मुलये को मिला। नील और जश ने बंगांल के अंकुर भट्टाचार्य और सौम्यदीप सरकार को 3-0 (11-6, 11-5, 11-8) से हराया।

उधर, एमेराल्ड इंटरनेशनल स्कूल में आज से शुरु हुए लड़कों के फुटबाल मुकाबलों में मेजबान मध्य प्रदेश को हार मिली। अरुणाचल प्रदेश ने मेजबान टीम को 2-0 से हराया। एक अन्य मैच में पंजाब ने केरल को 2-1 से पराजित किया। बास्केटबॉल काम्पलेक्स में हालांकि मध्य प्रदेश की टीम ने अपने फैंस को झूमने का मौका दिया। 

मप्र की टीम ने ग्रुप-ए के मुकाबले में कर्नाटक को 71-59 से हराया। मप्र के लिए अनन्या महेशेवरी ने सबसे अधिक 21 अंक जुटाए जबकि कप्तान ओशीन सिंह ने 19 अंकों का योगदान दिया। पुरुषों के ग्रुप मैच में मध्य प्रदेश ने स्टार खिलाड़ियों से सजी पंजाब की टीम को 80-62 से हराया। मप्र के लिए कप्तान सोम प्रताप सिंह तोमर ने सबसे अधिक 22 अंक लिए जबकि विकास शर्मा ने 15 और भगत सिंह ने 14 अंक जुटाए।

Web Title: Khelo India Youth Games: Madhya Pradesh women's and men's basketball teams triumph

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे