केरल ब्लास्टर्स ने प्लेऑफ की उम्मीदें खत्म होने के बाद कोच विकुना को हटाया

By भाषा | Updated: February 17, 2021 16:02 IST2021-02-17T16:02:24+5:302021-02-17T16:02:24+5:30

Kerala Blasters remove coach Vikuna after playoff hopes are over | केरल ब्लास्टर्स ने प्लेऑफ की उम्मीदें खत्म होने के बाद कोच विकुना को हटाया

केरल ब्लास्टर्स ने प्लेऑफ की उम्मीदें खत्म होने के बाद कोच विकुना को हटाया

मड़गांव, 17 फरवरी केरल ब्लास्टर्स ने हैदराबाद एफसी के खिलाफ 0-4 की करारी शिकस्त के साथ इंडियन सुपर लीग के प्लेऑफ की दौड़ से बाहर होने के बाद बुधवार को कोच किबू विकुना को बर्खास्त कर दिया।

विकुना की देखरेख 11 टीमों की तालिका में केरल ब्लास्टर्स 10वें पायदान पर है। टीम मौजूदा सत्र में सिर्फ तीन मैचों में जीत दर्ज कर सकी। उसे सात में हार और आठ मैचों में ड्रा का सामना करना पड़ा। मंगलवार को हैदराबाद के खिलाफ हार के साथ ही कोच का टीम के साथ सफर खत्म हो गया।

सहायक कोच इश्फाक अहमद लीग के बाकी के दो मैचों में टीम के ‘ अंतरिम कोच की भूमिका निभाएंगे’।

क्लब ने हालांकि कहा कि विकुना के बारे में फैसला ‘आपसी सहमति’ से किया गया।

क्लब से जारी बयान में कहा गया, ‘‘क्लब इस बात की पुष्टि कर सकता है कि हमने आपसी सहमति से मुख्य कोच किबु विकुना का करार खत्म कर दिया है। हम सत्र के दौरान उनके योगदान के लिए धन्यवाद देना चाहते हैं और उन्हें भविष्य के लिए शुभकामनाएं देते हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Kerala Blasters remove coach Vikuna after playoff hopes are over

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे