ओडिशा को 2-1 से हराकर केरल ब्लास्टर्स ने सत्र की पहली जीत दर्ज की

By भाषा | Updated: December 5, 2021 22:07 IST2021-12-05T22:07:51+5:302021-12-05T22:07:51+5:30

Kerala Blasters register their first win of the season after beating Odisha 2-1 | ओडिशा को 2-1 से हराकर केरल ब्लास्टर्स ने सत्र की पहली जीत दर्ज की

ओडिशा को 2-1 से हराकर केरल ब्लास्टर्स ने सत्र की पहली जीत दर्ज की

वास्को, पांच दिसंबर अल्वारो वाजक्वेज और प्रशांत करूथादथकुनी के गोल से केरल ब्लास्टर्स ने रविवार को यहां के तिलक मैदान में खेले गये इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) मुकाबले में ओडिशा एफसी को 2-1 से शिकस्त देकर सत्र की पहली जीत दर्ज की।

केरल के वाजक्वेज ने मैच के 62वें मिनट में पहला गोल किया जबकि स्थानापन्न खिलाड़ी करुथादथकुनी ने 85वें मिनट में टीम बढ़त को दोगुना कर दिया। इस जीत से टीम को तीन अंक मिले।

ओडिशा के लिए जावी हर्नांडेज की जगह मैदान पर उतरे निखिल राज ने दूसरे हाफ के स्टॉपेज समय (90 + पांच मिनट) में गोलकर हार के अंतर को कम किया।

केरल की चार मैचों में यह पहली जीत है और टीम पांच अंक के साथ तालिका में छठे पायदान पर पहुंच गयी है। ओडिशा की टीम तीन मैचों में छह अंक के साथ तीसरे स्थान पर है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Kerala Blasters register their first win of the season after beating Odisha 2-1

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे