केन्या के मैराथन धारक केल्विन किप्टम की सड़क हादसे में हुई मौत, महज 24 साल की उम्र में बनाये थे कई विश्व रिकॉर्ड

By आशीष कुमार पाण्डेय | Published: February 12, 2024 08:57 AM2024-02-12T08:57:13+5:302024-02-12T09:09:44+5:30

एथलेटिक्स की दुनिया में रविवार को उस समय हाहाकार मच गया, जब केन्या की मैराथन सनसनी केल्विन किप्टम अपने कोच के साथ एक घातक दुर्घटना में मारे गये।

Kenya's marathon holder Kelvin Kiptom died in a road accident, had made many world records at the age of just 24 | केन्या के मैराथन धारक केल्विन किप्टम की सड़क हादसे में हुई मौत, महज 24 साल की उम्र में बनाये थे कई विश्व रिकॉर्ड

केन्या के मैराथन धारक केल्विन किप्टम की सड़क हादसे में हुई मौत, महज 24 साल की उम्र में बनाये थे कई विश्व रिकॉर्ड

Highlightsकेन्या के मैराथन सनसनी केल्विन किप्टम अपने कोच के साथ एक घातक दुर्घटना में मारे गयेइस हादसे से 24 साल के इस खिलाड़ी का सुनहरा करियर अचानक समाप्त हो गयाकेल्विन किप्टम जल्द ही पेरिस में अपने ओलंपिक पदार्पण की योजना बना रहे थे

नैरोबी: एथलेटिक्स की दुनिया में रविवार को उस समय त्रासदी मच गई, जब केन्या के मैराथन सनसनी केल्विन किप्टम अपने कोच के साथ रिफ्ट वैली में एक घातक दुर्घटना का शिकार हो गए। मैराथन विश्व रिकॉर्ड धारक का प्रतिष्ठित खिताब अपने नाम करने वाले 24 साल के इस खिलाड़ी की मौत से उसका सुनहरा करियर अचानक समाप्त हो गया।

समाचार वेबसाइट हिंदुस्तान टाइम्स के अनुसार किप्टम ने शिकागो मैराथन में आश्चर्यजनक रूप से विश्व रिकॉर्ड तोड़ते हुए इतिहास रचा था और अपने हमवतन एलियुड किपचोगे को पीछे छोड़ दिया था। सात सबसे तेज मैराथन दौड़ में से तीन बार अपने नाम करने के साथ किप्टम ने वो दौड़ दो घंटे से कम समय में पूरी करके बड़ी उपलब्धि हासिल की थी। उसके बाद से वह पेरिस में अपना ओलंपिक पदार्पण करने की भी योजना बना रहे थे।

किप्टम के दुखद निधन की खबर से एथलेटिक्स जगत में शोक की लहर दौड़ गई है। विश्व एथलेटिक्स के अध्यक्ष सेबेस्टियन कोए और अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने हार्दिक संवेदना व्यक्त की। कोए ने हादसे पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए किप्टम को एक असाधारण एथलीट बताया जो अपने पीछे एक अमिट विरासत छोड़ गया है।

कोए ने एक बयान में कहा, "केल्विन किप्टम और उनके कोच गेरवाइस हाकिज़िमाना की विनाशकारी क्षति के बारे में जानकर हम स्तब्ध और बहुत दुखी हैं। हम सभी विश्व एथलेटिक्स की ओर से उनके परिवारों, दोस्तों, टीम के साथियों और केन्याई राष्ट्र के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करते हैं।"

हादसे के मामले में केन्या की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार घातक दुर्घटना देर शाम रिफ्ट वैली में हुई, जहां किप्टम अपने रवांडा कोच और एक साथी के साथ गाड़ी चला रहा था। किप्टम और उनके कोच दोनों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीसरे यात्री शेरोन कोस्गे को गंभीर चोटें आईं और उनका स्थानीय अस्पताल में इलाज चल रहा है। 

Web Title: Kenya's marathon holder Kelvin Kiptom died in a road accident, had made many world records at the age of just 24

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :KenyaNairobiखेल