जूनियर तीरंदाजी राष्ट्रीय चैंपियनशिप: प्रियांश ने जीता सिल्वर मेडल, टीम इवेंट में ब्रॉन्ज पर कब्जा

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: March 13, 2021 20:12 IST2021-03-13T20:01:28+5:302021-03-13T20:12:00+5:30

देहरादून के सर्वे ऑफ इंडिया स्टेडियम में जूनियर तीरंदाजी राष्ट्रीय चैंपियनशिप में प्रियांश ने सिल्वर मेडल हासिल किया है।

Junior Archery National Championship: Priyansh wins silver medal, gets Bronze in team event | जूनियर तीरंदाजी राष्ट्रीय चैंपियनशिप: प्रियांश ने जीता सिल्वर मेडल, टीम इवेंट में ब्रॉन्ज पर कब्जा

जूनियर तीरंदाजी राष्ट्रीय चैंपियनशिप में प्रियांश को सिल्वर मेडल (सबसे दाएं ओर)

Highlightsयमुना स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स के खिलाड़ी प्रियांश ने जूनियर तीरंदाजी राष्ट्रीय चैंपियनशिप में जीते दो मेडलजूनियर तीरंदाजी राष्ट्रीय चैंपिनशिप में कंपाउंड कैटेगरी में दिल्ली के खिलाड़ियों का रहा दबदबा

देहरादून(उत्तराखंड):  जूनियर तीरंदाजी राष्ट्रीय चैंपियनशिप में यमुना स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स के खिलाड़ी प्रियांश ने कंपाउंड कैटेगरी में अपना परचम लहराया है। ये प्रतिस्पर्धा देहरादून के सर्वे ऑफ इंडिया स्टेडियम में चल रही है।  

सीमांत विहार, कौशांबी के निवासी प्रियांश ने व्यक्तिगत ओलंपिक राउंड प्रतिस्पर्द्धा में दूसरा स्थान लेकर सिलवर मेडल (रजत पदक) हासिल किया है। प्रियांश ने कंपाउंड कैटेगरी तीरंदाजी के नेशनल रैकिंग में भी 5 वां स्थान हासिल कर लिया है।

वहीं, ग्रुप इवेंट में भी प्रियांश और उनके साथियों ने तीसरा स्थान हासिल कर ब्रॉन्ज मेडल पर कब्जा किया। जूनियर तीरंदाजी राष्ट्रीय चैंपिनशिप में कंपाउंड कैटेगरी में दिल्ली राज्य के खिलाड़ियों का ही दबदबा रहा। दिल्ली टीम के मशहूर कोच लोकेश चंद और अजीत कुमार की बदौलत ज्यादा मेडल दिल्ली की टीम के खाते में आए। 

बता दें कि दिल्ली टीम के ज्यादातर बच्चे यमुना स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स से चुने गए थे जहां इन बच्चों को लोकेश चंद और अजीत कुमार ट्रेनिंग देते हैं। 

जूनियर तीरंदाजी राष्ट्रीय चैंपियनशिप (कंपाउंड कैटेगरी) के चीफ गेस्ट उत्तराखंड के डीजीपी अशोक कुमार थे। उन्होंने सभी विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कार दिया। इस खास मौके पर ओलंपिक तीरंदाज डोला बनर्जी और पूर्णिमा मोहंती भी मौजूद रहीं।

Web Title: Junior Archery National Championship: Priyansh wins silver medal, gets Bronze in team event

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे