जूडो खिलाड़ी सुशीला ने अस्थाई रूप से ओलंपिक के लिए क्वालीफाई किया

By भाषा | Updated: June 7, 2021 20:31 IST2021-06-07T20:31:54+5:302021-06-07T20:31:54+5:30

Judo player Sushila provisionally qualified for Olympics | जूडो खिलाड़ी सुशीला ने अस्थाई रूप से ओलंपिक के लिए क्वालीफाई किया

जूडो खिलाड़ी सुशीला ने अस्थाई रूप से ओलंपिक के लिए क्वालीफाई किया

नयी दिल्ली, सात जून भारतीय जूडो खिलाड़ी सुशीला देवी ने महाद्वीपीय कोटा हासिल करके अस्थाई रूप से तोक्यो ओलंपिक के लिए क्वालीफाई कर लिया है।

सुशील के तोक्यो ओलंपिक में हिस्सा लेने की पुष्टि हालांकि 28 जून को ही हो पाएगी जब क्वालीफाई करने वाले खिलाड़ियों की अंतिम सूची जारी होगी।

रविवार को यहां विश्व जूडो चैंपियनशिप के 48 किग्रा वर्ग के पहले दौर में ही सुशील को हार का सामना करना पड़ा था। उनके अभी 989 अंक हैं जिससे वह एशियाई सूची में सातवें स्थान पर हैं।

अंतरराष्ट्रीय जूडो महासंघ की वेबसाइट के अनुसार, ‘‘जारी की गई सूचना अस्थाई है और सिर्फ उन जुडोकाओं के नाम दिए गए हैं जो अगर आज ओलंपिक होते तो क्वालीफाई कर जाते।’’

महाद्वीपीय कोटा क्षेत्र में जूडो खिलाड़ी की रैंकिंग के आधार पर दिए जाते हैं। एशिया के पास 10 कोटा स्थान हैं।

वेबसाइट के अनुसार, ‘‘इस सूची में 28 जून 2021 तक काफी बदलाव होने की संभावना है जो ओलंपिक क्वालीफिकेशन अंक हासिल करने की अंतिम तिथि है।’’

खेल मंत्री किरेन रीजीजू ने सुशीला को उनकी उपलब्धि पर बधाई दी।

रीजीजू ने ट्वीट किया, ‘‘मैं जुडोका सुशीला देवी को महिला 48 किग्रा वर्ग में महाद्वीपीय कोटा के जरिए तोक्यो 2020 के लिए क्वालीफाई करने पर बधाई देता हूं। भारत को गौरवांवित करके लिए हमारे खिलाड़ी सर्वश्रेष्ठ प्रयास कर रहे हैं।’’

भारतीय जूडो महासंघ ने हालांकि कहा कि वह अंतिम सूची का इंतजार करेगा।

महासंघ के सूत्र ने कहा, ‘‘इसमे (अंतरराष्ट्रीय जूडो महासंघ की सूची) बदलाव हो सकता है और 28 जून को ही अंतिम सूची तैयार होगी।’’

उन्होंने कहा, ‘‘इसलिए मैं निश्चित तौर पर नहीं कह सकता कि सुशीला ने क्वालीफाई किया है या नहीं। शायद 13 जून को विश्व चैंपियनशिप के खत्म होने के बाद हमें पता चले।’’

सूत्र ने कहा, ‘‘मौजूदा विश्व चैंपियनशिप के बाद कोई ओलंपिक क्वालीफाइंग प्रतियोगिता नहीं है। भारत को सिर्फ एक कोटा मिलेगा जो सुशीला लिकमाबम (महिला अंडर 48 किग्रा) और जसलीन (पुरुष अंडर 66 किग्रा) के बीच होगा।’’

हर क्षेत्र की एक राष्ट्रीय ओलंपिक समिति का सिर्फ एक खिलाड़ी महाद्वीपीय कोटे के जरिए क्वालीफाई करने का हकदार होता है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Judo player Sushila provisionally qualified for Olympics

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे