जेहान दारुवाला ने फार्मूला टू 2021 सत्र में दर्ज की दूसरी जीत

By भाषा | Updated: December 11, 2021 17:01 IST2021-12-11T17:01:37+5:302021-12-11T17:01:37+5:30

Jehan Daruwala registers second win in Formula Two 2021 season | जेहान दारुवाला ने फार्मूला टू 2021 सत्र में दर्ज की दूसरी जीत

जेहान दारुवाला ने फार्मूला टू 2021 सत्र में दर्ज की दूसरी जीत

अबुधाबी, 11 दिसंबर भारत के जेहान दारुवाला ने शनिवार को यहां दबाव में शानदार प्रदर्शन करते हुए 2021 फॉर्मूला टू (एफटू) सत्र में अपनी दूसरी जीत दर्ज की।

  मुंबई के 23 वर्षीय खिलाड़ी ने फीचर रेस के लिए 10वें स्थान से क्वालीफाई करने के बाद पोल पोजीशन (शीर्ष स्थान) से स्प्रिंट रेस शुरू की थी।

कार्लिन टीम का प्रतिनिधित्व करने वाले इस भारतीय ने शुरुआत में अपनी बढ़त कायम रखी लेकिन बाद में ब्राजील के फेलिपे द्रुगोविच ने उन्हें कड़ी टक्कर दी और उनसे आगे निकल गये।

जेहान ने आखिरी क्षणों में शानदार वापसी करते हुए ब्राजील के खिलाड़ी को दो सेकेंड से पछाड़ दिया।

आस्ट्रेलिया के ऑस्कर पियस्ट्री तीसरे स्थान पर रहते हुए फॉर्मूला टू सत्र का खिताब अपने नाम किया।

फॉर्मूला टू स्प्रिंट रेस में पिछले साल बहरीन और इस साल की शुरुआत में मोंजा के बाद जेहान के करियर की यह तीसरी जीत है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Jehan Daruwala registers second win in Formula Two 2021 season

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे