दिहाड़ी मजदूरी से बचने के लिये तीरंदाज बने जाधव की नजरें पदक पर
By भाषा | Updated: July 20, 2021 12:51 IST2021-07-20T12:51:08+5:302021-07-20T12:51:08+5:30

दिहाड़ी मजदूरी से बचने के लिये तीरंदाज बने जाधव की नजरें पदक पर
कोलकाता, 20 जुलाई सातारा के प्रवीण जाधव के पास बचपन में दो ही रास्ते थे , या तो अपने पिता के साथ दिहाड़ी मजदूरी करते या बेहतर जिंदगी के लिये ट्रैक पर सरपट दौड़ते लेकिन उन्होंने कभी सपने में भी नहीं सोचा था कि ओलंपिक में तीरंदाजी जैसे खेल में वह भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे ।
सातारा के सराडे गांव के इस लड़के का सफर संघर्षों से भरा रहा है । वह अपने पिता के साथ मजदूरी पर जाने भी लगे थे लेकिन फिर खेलों ने जाधव परिवार की जिंदगी बदल दी ।
परिवार चलाने के लिये उनके पिता ने कहा कि स्कूल छोड़कर उन्हें मजदूरी करनी होगी । उस समय वह सातवीं कक्षा में थे ।
जाधव ने पीटीआई से बातचीत में कहा ,‘‘हमारी हालत बहुत खराब थी । मेरा परिवार पहले ही कह चुका था कि सातवीं कक्षा में ही स्कूल छोड़ना होगा ताकि पिता के साथ मजदूरी कर सकूं ।’’
एक दिन जाधव के स्कूल के खेल प्रशिक्षक विकास भुजबल ने उनमें प्रतिभा देखी और एथलेटिक्स में भाग लेने को कहा ।
जाधव ने कहा ,‘‘विकास सर ने मुझे दौड़ना शुरू करने के लिये कहा । उन्होंने कहा कि इससे जीवन बदलेगा और दिहाड़ी मजदूरी नहीं करनी पड़ेगी । मैने 400 से 800 मीटर दौड़ना शुरू किया ।’’
अहमदनगर के क्रीडा प्रबोधिनी हॉस्टल में वह तीरंदाज बने जब एक अभ्यास के दौरान उन्होंने दस मीटर की दूरी से सभी दस गेंद रिंग के भीतर डाल दी । उसके बाद से उन्होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा और परिवार के हालात भी सुधर गए ।
वह अमरावती के क्रीडा प्रबाोधिनी गए और बाद में पुणे के सैन्य खेल संस्थान में दाखिला मिला । उन्होंने पहला अंतरराष्ट्रीय पदक 2016 एशिया कप में कांस्य के रूप में जीता । दो साल पहले नीदरलैंड में विश्व चैम्पियनशिप में पदक जीतने वाली तिकड़ी में वह शामिल थे जिसमें तरूणदीप राय और अतनु दास भी थे ।
भारत के मुख्य कोच मिम बहादुर गुरंग ने उनके बारे में कहा ,‘‘ वह क्षमतावान है । वह हर परिस्थिति में शांत रहता है जो उसकी सबसे बड़ी खूबी है ।’’
सेना और भारत के पूर्व कोच रवि शंकर ने कहा ,‘‘ वह प्रतिभाशाली और अनुशासित है । उसे लगातार अच्छा प्रदर्शन करना होगा ।’’
पहली बार ओलंपिक खेल रहे जाधव दबाव का सामना करने के लिये तैयार हैं ।
उन्होंने कहा ,‘‘ दबाव सभी पर होगा । मैं निशाना सटीक लगाने पर फोकस करूंगा।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।