जडेजा अब बेहतर बल्लेबाज बन गये हैं : बांगड़

By भाषा | Updated: April 25, 2021 21:51 IST2021-04-25T21:51:54+5:302021-04-25T21:51:54+5:30

Jadeja has now become a better batsman: Bangar | जडेजा अब बेहतर बल्लेबाज बन गये हैं : बांगड़

जडेजा अब बेहतर बल्लेबाज बन गये हैं : बांगड़

मुंबई, 25 अप्रैल रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (आरसीबी) के बल्लेबाजी सलाहकार संजय बांगड़ ने रविवार को कहा कि रविंद्र जडेजा में एक बल्लेबाज के रूप में काफी सुधार हुआ है और उन्होंने यहां इंडियन प्रीमियर लीग में चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) के आलराउंडर के शानदार प्रदर्शन के बाद उन्हें मैच का रुख पलटने वाला करार दिया।

जडेजा के नाबाद 62 रन के दम पर सीएसके ने चार विकेट पर 194 रन बनाये और फिर आरसीबी को नौ विकेट पर 122 रन पर रोक दिया। जडेजा ने 13 रन देकर तीन और इमरान ताहिर ने 16 रन देकर दो विकेट लिये।

जडेजा ने तेज गेंदबाज हर्षल पटेल के आखिरी ओवर में 37 रन बनाये।

बांगड़ ने मैच के बाद संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘हां, जब से वह (जडेजा) नियमित रूप से टेस्ट प्रारूप में खेल रहा है तब उसे उसने काफी आत्मविश्वास हासिल किया है तथा वह यहां तक कि विदेशों में भी टीम में योगदान दे रहा है। अब वह बेहतर बल्लेबाज बन गया है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘और हम सभी जानते हैं कि उसमें काफी क्षमता है और वह ऐसा बल्लेबाज है जो घरेलू स्तर पर तीन तिहरे शतक लगा चुका है। इसलिए यह देखकर अच्छा लगा कि वह भारतीय टीम और सीएसके की तरफ से अपना योगदान दे रहा है।’’

बांगड़ ने कहा, ‘‘आज उसने मैच का रुख पलटा और पूरा श्रेय सीएसके को जाता है। उसने खेल के हर विभाग में हमसे बेहतर प्रदर्शन किया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Jadeja has now become a better batsman: Bangar

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे