जैक्सन ने केरल को हार से बचाया, ईस्ट बंगाल को 1-1 से ड्रॉ पर रोका

By भाषा | Updated: December 20, 2020 22:14 IST2020-12-20T22:14:01+5:302020-12-20T22:14:01+5:30

Jackson saved Kerala from defeat, holding East Bengal to a 1-1 draw | जैक्सन ने केरल को हार से बचाया, ईस्ट बंगाल को 1-1 से ड्रॉ पर रोका

जैक्सन ने केरल को हार से बचाया, ईस्ट बंगाल को 1-1 से ड्रॉ पर रोका

बेम्बोलिम (गोवा), 20 दिसम्बर जैक्सन सिंह के आखिरी क्षणों में किए गए गोल की मदद से केरल ब्लास्टर्स ने हीरो इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) मुकाबले में रविवार को ईस्ट बंगाल को उसकी पहली जीत से रोक दिया।

जैक्सन के इंजुरी समय (90+5 मिनट) में किये गोल से यह फुटबॉल मैच 1-1 की बराबरी पर छूटा।

ईस्ट बंगाल ने मैच के 13वें मिनट में बकैरी कोने के आत्मघाती गोल से 1-0 की बढत को इंजुरी टाइम तक बरकरार रखा, लेकिन सहल अब्दुल समद की मदद से किये गये जैक्सन के गोल ने उसे सत्र की पहली जीत से महरूम कर दिया और केरल को हार से बचा लिया।

ईस्ट बंगाल का छह मैचों में यह दूसरा ड्रॉ है। टीम के अब दो अंक हो गए हैं और अब वह तालिका में 10वें नंबर पर पहुंच गई है। टीम को चार हार भी मिली है। केरल को छह मैचों में तीसरी बार ड्रॉ खेलना पड़ा है और अब वह तीन अंकों के साथ नौवें नंबर पर है। केरल को अब तक तीन हार मिली है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Jackson saved Kerala from defeat, holding East Bengal to a 1-1 draw

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे