अय्यर की वापसी से आदर्श गेंदबाजी आक्रमण उतार पा रहे हैं: होप्स

By भाषा | Updated: September 27, 2021 16:35 IST2021-09-27T16:35:14+5:302021-09-27T16:35:14+5:30

Iyer's return gives us the ideal bowling attack: Hopes | अय्यर की वापसी से आदर्श गेंदबाजी आक्रमण उतार पा रहे हैं: होप्स

अय्यर की वापसी से आदर्श गेंदबाजी आक्रमण उतार पा रहे हैं: होप्स

शारजाह, 27 सितंबर दिल्ली कैपिटल्स के गेंदबाजी कोच जेम्स होप्स ने सोमवार को कहा कि सीनियर बल्लेबाज श्रेयस अय्यर की वापसी से उनकी टीम आदर्श गेंदबाजी आक्रमण उतार पा रही है जिसका फायदा उन्हें इंडियन प्रीमियर लीग के बहाल होने के बाद मिल रहा है।

आईपीएल के पहले चरण में अय्यर कंधे की चोट के कारण नहीं खेल पाए थे और ऐसे में दिल्ली को स्टीव स्मिथ के रूप में विशेषज्ञ विदेशी बल्लेबाज के साथ उतरना पड़ रहा था। तेज गेंदबाज एनरिच नोर्ट्जे को ऐसे में अंतिम एकादश में मौका नहीं मिल रहा था। वह टूर्नामेंट के शुरुआती हिस्से में कोविड-19 से संक्रमित भी थे।

अय्यर की मौजूदगी से नोर्ट्जे को अंतिम एकादश में मौका मिला है और उन्होंने दक्षिण अफ्रीका टीम के अपने साथी तेज गेंदबाज कागिसो रबादा के साथ मिलकर आईपीएल के सबसे मजबूत गेंदबाजी आक्रमण में से एक बनाया है। टीम में एक अन्य तेज गेंदबाज के रूप में आवेश खान खेल रहे हैं जबकि दो स्पिनरों की भूमिका अक्षर पटेल और रविचंद्रन अश्विन निभा रहे हैं।

होप्स ने कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ होने वाले मैच से पूर्व रबादा और नोर्ट्जे के संदर्भ में कहा, ‘‘ईमानदारी से कहूं तो वे दोनों 150 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार से गेंदबाजी कर सकते हैं इसलिए अगर वे आक्रमाक नहीं होंगे तो मुझे निराशा होगी।’’

उन्होंने कहा, ‘‘इन दोनों खिलाड़ियों के खेलने से हम पावर प्ले में आक्रामक रवैया अपना पा रहे हैं। टूर्नामेंट की शुरुआत में श्रेयस के बाहर होने से हमने स्टीव को खिलाने का फैसला किया था और मुझे लगता है कि हमारे आदर्श क्रम में नोर्ट्जे और रबादा होने चाहिए लेकिन हम टूर्नामेंट की शुरुआत में दोनों को खिलाने की स्थिति में नहीं थे।’’

दिल्ली की टीम प्ले आफ में जगह बनाने के करीब है लेकिन होप्स ने कहा कि वे अपने मुख्य तेज गेंदबाजों को आराम देने के बारे में नहीं सोच रहे हैं।

अय्यर की टीम में वापसी हुई है लेकिन टीम ने बाकी सत्र में ही ऋषभ पंत को कप्तान बरकरार रखने का फैसला किया। होप्स ने कहा कि दोनों की कप्तानी शैली में काफी अंतर नहीं है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Iyer's return gives us the ideal bowling attack: Hopes

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे