यूरोप-दक्षिण अमेरिका खिताबी मुकाबले में भिड़ेंगे इटली और अर्जेंटीना

By भाषा | Updated: September 28, 2021 20:55 IST2021-09-28T20:55:10+5:302021-09-28T20:55:10+5:30

Italy and Argentina will clash in Europe-South America title match | यूरोप-दक्षिण अमेरिका खिताबी मुकाबले में भिड़ेंगे इटली और अर्जेंटीना

यूरोप-दक्षिण अमेरिका खिताबी मुकाबले में भिड़ेंगे इटली और अर्जेंटीना

नियोन (स्विट्जरलैंड) 28 सितंबर (एपी) वैश्विक फुटबॉल का संचालन करने वाले फीफा से तकरार के बीच यूएफा (यूरोपीय फुटबॉल संघों के संघ) और कोनमेबोल (दक्षिण अमेरिका में फुटबॉल का शासी निकाय) ने आपसी संबंध को मजबूत करने के लिए अपने-अपने चैम्पियनों इटली और अर्जेंटीना की टीमों के बीच अगले साल मैच कराने का फैसला किया है।  

यूईएफा ने मंगलवार को पुष्टि की कि अंतर-महाद्वीपीय खेल के तीन सत्र आयोजित किये जायेंगे जिसका पहला मुकाबला अगले साल जून में होगा। इसके स्थल को लेकर अभी फैसला नहीं हुआ है।

यह मुकाबला  हालांकि नेपल्स में हो सकता है जिसने अर्जेंटीना के महान खिलाड़ी डिएगो माराडोना के नाम पर स्टेडियम का नाम रखा है। माराडोना ने 1987 और 1990 में नेपोली को दो बार सिरी ए चैम्पियन बनाने में मदद की थी।

यूएफा और कोनमेबोल ने फीफा की उस योजना का विरोध किया है जिसमें विश्व कप को हर दो साल में आयोजित करने का जिक्र है।

यूएफा के बयान के मुताबिक, ‘‘ दोनों संगठनों द्वारा किए गए समझौते के मुताबिक फिलहाल महाद्वीपीय विजेताओं के बीच मुकाबले के तीन सत्र का आयोजन होगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Italy and Argentina will clash in Europe-South America title match

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे