Italian Cup Football Tournament: इंटर मिलान ने सत्र में दूसरा खिताब जीता, फियोरेंटीना को 2-1 से हराकर इटालियन कप फुटबॉल टूर्नामेंट पर किया कब्जा, इस खिलाड़ी ने दागे 2 गोल
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: May 25, 2023 03:02 PM2023-05-25T15:02:26+5:302023-05-25T15:03:07+5:30
Italian Cup Football Tournament: जनवरी में इटालियन सुपर कप का खिताब जीता था और उस मैच में भी लुटारो मार्टिनेज ने गोल दागा था।

इटालियन कप फुटबॉल टूर्नामेंट का खिताब जीता।
Italian Cup Football Tournament: लुटारो मार्टिनेज के दो गोल की मदद से इंटर मिलान ने फियोरेंटीना को 2-1 से पराजित करके इटालियन कप फुटबॉल टूर्नामेंट का खिताब जीता।
La #CoppaItaliaFrecciarossa in cielooo 🏆🙌#ForzaInter#FiorentinaInterpic.twitter.com/YREQvWZh7x
— Inter (@Inter) May 25, 2023
मार्टिनेज ने बेनफिका और एसी मिलान के खिलाफ महत्वपूर्ण गोल करके इंटर मिलान की चैंपियंस लीग फाइनल में जगह सुरक्षित की थी। उन्होंने अपना यह शानदार प्रदर्शन जारी रखा और इंटर मिलान को इटालियन कप का महत्वपूर्ण खिताब दिलाया। इंटर मिलान का यह इस सत्र में दूसरा खिताब है।
इससे पहले उसने जनवरी में इटालियन सुपर कप का खिताब जीता था और उस मैच में भी मार्टिनेज ने गोल दागा था। इंटर मिलान का लक्ष्य अब चैंपियंस लीग का खिताब जीतना होगा जिसके फाइनल में वह 10 जून को इस्तांबुल में मैनचेस्टर सिटी से भिड़ेगा।
Back to Rome. Back to win. Back to Back.
— Inter (@Inter) May 24, 2023
🏆🏆🏆🏆🏆🏆🏆🏆🏆 pic.twitter.com/jdiwl7BnHI