ISSF World Cup: मनु भाकर और सौरभ ने जीता गोल्ड मेडल, 9 पदक के साथ मेडल टैली में टॉप पर रहा भारत

By सुमित राय | Published: September 3, 2019 11:26 AM2019-09-03T11:26:06+5:302019-09-03T12:17:43+5:30

भारत ने इस वर्ल्ड कप में 5 गोल्ड और 2 सिल्वर मेडल के अलावा दो ब्रॉन्ज मेडल हासिल किया और मेडल टैली में सबसे ऊपर रहते हुए अभियान को खत्म किया।

ISSF World Cup: Manu Bhaker and Saurabh Chaudhary win gold for India | ISSF World Cup: मनु भाकर और सौरभ ने जीता गोल्ड मेडल, 9 पदक के साथ मेडल टैली में टॉप पर रहा भारत

ISSF World Cup: मनु भाकर और सौरभ ने जीता गोल्ड मेडल

Highlightsभारत की मनु भाकर और सौरभ चौधरी की मिश्रित जोड़ी ने शूटिंग वर्ल्ड कप में गोल्ड मेडल जीता।इसी स्पर्धा में यशस्विनी देसवाल और अभिषेक वर्मा की जोड़ी ने सिल्वर मेडल अपने नाम किया।

भारत की मनु भाकर और सौरभ चौधरी की मिश्रित जोड़ी ने रियो डी जनेरियो खेले गए आईएसएसएफ विश्व कप 2019 के आखिरी दिन 10 मीटर एयर राइफल स्पर्धा में गोल्ड मेडल जीता। इसी स्पर्धा में यशस्विनी देसवाल और अभिषेक वर्मा की दूसरी भारतीय जोड़ी ने सिल्वर मेडल अपने नाम किया। मिक्स्ड टीम 10 मीटर एयर पिस्टल इवेंट के फाइनल में मनु-सौरभ ने अपने ही देश की यशस्विनी और अभिषेक को 17-15 से हराया।

इससे पहले महिलाओं की 10 मीटर एयर राइफल में विश्व नंबर 1 अपूर्वी चंदेला अपने पार्टनर दीपक कुमार के साथ मिलकर आईएसएसएफ विश्व कप की 10 मीटर एयर राइफल स्पर्धा में  भारत को चौथा गोल्ड मेडल दिलाया था। भारत ने इस वर्ल्ड कप में 5 गोल्ड और 2 सिल्वर मेडल के अलावा दो ब्रॉन्ज मेडल हासिल किया और मेडल टैली में सबसे ऊपर रहते हुए अभियान को खत्म किया।

अपूर्वी चंदेला और दीपक कुमार ने एकतरफा फाइनल में चीन की यांग कियान और यू हाओआन को 16-6 से हराया था। वहीं इसी स्पर्धा में पिछले दो विश्व कप में गोल्ड जीतने वाली भारत के अंजुम मोदगिल और दिव्यांश सिंह पवान की जोड़ी ने ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया था।

भारत की ओर से यशस्विनी देसवाल, अभिषेक वर्मा और इलावेनिल वालारिवान ने सिंग्ल्स में गोल्ड मेडल अपने नाम किया था। इनमें से यशस्विनी और अभिषेक ओलिंपिक कोटा भी हासिल कर चुके हैं। उनके अलावा अंजुम मौद्गिल, अपूर्वी चंदेला, सौरभ चौधरी, दिव्यांश सिंह, राही सरनोबत, संजीव राजपूत और मनु भाकर को भी ओलिंपिक कोटा मिल चुका है।

आईएसएसएफ विश्व कप मेडल टैली

देशगोल्डसिल्वरब्रॉन्जकुल मेडल
भारत5229
चीन1247
क्रोएशिया1102
ब्रिटेन1102
जर्मनी1102
हंगरी1001

English summary :
India won two bronze medals in this World Cup in addition to 5 gold and 2 silver medals and finished the International Shooting Sport Federation (ISSF) world cup By top in the medal tally.


Web Title: ISSF World Cup: Manu Bhaker and Saurabh Chaudhary win gold for India

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे