लाइव न्यूज़ :

आईएसएसएफ विश्व कप: अपूर्वी चंदेला और अंजुम मौदगिल फाइनल में पहुंच कर पदक से चूके

By भाषा | Updated: April 24, 2019 00:16 IST

भारतीय निशानेबाज अपूर्वी चंदेला और अंजुम मौदगिल मंगलवार को अंतरराष्ट्रीय निशानेबाजी खेल महासंघ (आईएसएसएफ) विश्व कप के एक और फाइनल में पहुंच कर पदक जीतने से चूक गयी।

Open in App

बीजिंग, 23 अप्रैल। शानदार फॉर्म में चल रही भारतीय निशानेबाज अपूर्वी चंदेला और अंजुम मौदगिल मंगलवार को अंतरराष्ट्रीय निशानेबाजी खेल महासंघ (आईएसएसएफ) विश्व कप के एक और फाइनल में पहुंच कर पदक जीतने से चूक गयी। फाइनल में अपूर्वी 0.1 अंक से कांस्य पदक चूक गयी और चौथे स्थान पर रही। राइफल/पिस्टल विश्व कप प्रतियोगिता के पहले दिन महिलाओं के 10 मीटर एयर राइफल स्पर्धा में शानदार स्कोर के साथ दोनों निशानेबाजों ने फाइनल में जगह पक्की की।

पिछले साल हुये विश्व चैम्पियनशिप को सहित दो साल में यह पांचवीं बार है जब इन निशानेबाजों ने फाइनल में जगह बनायी। विश्व रिकार्डधारी अपूर्वी क्वालीफिकेशन में 60 निशाने के बाद 630.9 के स्कोर के साथ शीर्ष पर थी जबकि अंजुम 629.4 अंक के साथ चौथे स्थान पर थी। इस प्रतियोगिता में 107 निशानेबाजों ने हिस्सा लिया था।

रूस की यूलिया कारिमोवा ने फाइनल्स में 251.1 के स्कोर के साथ स्वर्ण, कोरिया की इयुंजी क्वोन 250.2 अंक के साथ रजत जबकि कोरिया की ही केयूम जिह्योन ने कांस्य पदक हासिल किया। अपूर्वी 24 शाट के फाइनल में अपूर्वा 20वें शाट तक मुकाबले में थी और वह कांस्य पदक जीतने वाली खिलाड़ी से 0.1 अंक से पिछड़ गयी और चौथे स्थान पर रही।

दिन के अन्य मुकाबले में पुरूषों के 50 मीटर राइफल थ्री पोजिशन स्पर्धा के एलिमिनेशन दौर में चैन सिंह 1169 और पारूल कुमार 1168 के स्कोर के साथ 16वें और 18वें स्थान पर रहते हुए अगले दौर के लिए क्वालीफाई किया। एलिमिनेशन के दूसरे मुकाबले में संजीव राजपूत 1171 के स्कोर के साथ पांचवें स्थान पर रहे। भारत की ओर से गैर प्रतिस्पर्धी एमक्यूएस वर्ग में मेहुली घोष ने 10 मीटर एअर राइफल स्पर्धा में 632.2 के स्कोर के साथ शानदार प्रदर्शन किया।

प्रतियोगिता में कल दो स्पर्धाओं का फाइनल है जिसमें महिलाओं की 10 मीटर एअर पिस्टल और पुरूषों के 50 मीटर राइफल थ्री पोजिशन का फाइनल है। भारतीय निशानेबाजों की नजरें दोनों प्रतियोगिताओं से तोक्यो ओलंपिक के कोटे पर होगी।

टॅग्स :अपूर्वी चंदेला
Open in App

संबंधित खबरें

अन्य खेलSouth Asian Games: मेहुली घोष ने 10 मीटर एयर राइफल विश्व रिकॉर्ड से बेहतर स्कोर के साथ जीता गोल्ड मेडल

अन्य खेलअपूर्वी चंदेला का कमाल, 10 मीटर एयर राइफल में बनीं दुनिया की नंबर एक निशानेबाज

अन्य खेलएशियाई एयरगन चैंपियनशिप: भारतीय निशानेबाजों ने दूसरे दिन जीते तीन मेडल, अंक तालिका में टॉप पर इंडिया

अन्य खेलISSF वर्ल्ड कप: अपूर्वी चंदेला ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड, लगाया गोल्ड पर निशाना

अन्य खेल अधिक खबरें

अन्य खेलFootball World Cup 2026: यूएस ने वीजा देने से किया इनकार, ईरान फुटबॉल वर्ल्ड कप के ड्रॉ का करेगा बहिष्कार

अन्य खेलराष्ट्रमंडल खेल 2030 : भारत की नई उड़ान!

अन्य खेलभारत करेगा 2030 में कॉमनवेल्थ गेम्स की मेजबानी, अहमदाबाद में होगा आयोजन

अन्य खेलWomen's FIH Hockey Junior World Cup: महिला जूनियर हॉकी टीम का ऐलान, भारतीय टीम को लीड करेंगी ज्योति सिंह

अन्य खेलकोग्निवेरा इंटरनेशनल पोलो कप की धूमधाम शुरुआत, 25 अक्टूबर को भारत-अर्जेंटीना में जबरदस्त टक्कर!