ISSF वर्ल्ड कप: अपूर्वी चंदेला ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड, लगाया गोल्ड पर निशाना

By सुमित राय | Published: February 23, 2019 03:40 PM2019-02-23T15:40:31+5:302019-02-23T16:04:56+5:30

भारत की निशानेबाज अपूर्वी चंदेला में नई दिल्ली में शनिवार को शुरू हुए आईएसएसएफ वर्ल्ड कप में वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाते हुए गोल्ड मेडल पर निशाना लगाया।

ISSF World Cup: Apurvi Chandela wins gold medal in Women's 10m Air Rifle Event | ISSF वर्ल्ड कप: अपूर्वी चंदेला ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड, लगाया गोल्ड पर निशाना

ISSF वर्ल्ड कप: अपूर्वी चंदेला ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड, लगाया गोल्ड पर निशाना

भारत की निशानेबाज अपूर्वी चंदेला में नई दिल्ली में शनिवार को शुरू हुए आईएसएसएफ वर्ल्ड कप में वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाते हुए गोल्ड मेडल पर निशाना लगाया। अपूर्वी ने महिलाओं की 10 मीटर एयर राइफल इवेंट के फाइनल में 252.9 अंक हासिल किए जो एक वर्ल्ड रिकॉर्ड भी है।

अपूर्वी चंदेला इसके साथ ही महिलाओं की 10 मीटर एयर राइफल इवेंट गोल्ड मेडल जीतने वाली दूसरी भारतीय निशानेबाज बन गईं। इससे पहले भारत की अंजलि भागवत ने गोल्ड मेडल पर कब्जा किया था।

चीन की निशानेबाजों ने रजत और कांस्य पदक जीता। झौ रॉझु ने 251.8 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर रहकर सिल्वर और उनकी हमवतन झू होंग ने 230.4 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर रहकर ब्रॉन्ज मेडल पर कब्जा जमाया। 


आईएसएसएफ वर्ल्ड कप में अपूर्वी चंदेला का यह तीसरा मेडल है। इससे पहले उन्होंने साल 2015 में चैंगवोन में हुए आईएसएसएफ वर्ल्ड कप में सिल्वर मेडल जीता था। वहीं अपूर्वी चंदेला ने साल 2014 में ग्लासगो कॉमनवेल्थ गेम्स में गोल्ड और 2018 के गोल्ड कोस्ट कॉमनवेल्थ गेम्स में ब्रॉन्ज मेडल जीता था। 2018 के जर्काता एशियन गेम्स में उन्होंने रवि कुमार के साथ मिलकर मिक्स्ड टीम इवेंट में 10 मीटर एयर राइफल में ब्रॉन्ज मेडल जीता था।

इससे पहले क्वॉलिफिकेशन राउंड में वह चौथे स्थान पर रही थीं। उन्होंने 629.3 अंक हासिल किए थे। सिंगापुर की हो जी यी (629.5) और चीन की जू यिंगजी (630.8) और जाओ रुझू (634.0) पहले तीन स्थानों पर थीं। रूझू ने क्वॉलिफिकेशन में नया वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया था। इस राउंड से कुल 8 निशानेबाज फाइनल में पहुंचीं थीं।

इस इवेंट में अन्य भारतीय निशानेबाज मोद्गिल और एलवेनिल वलारियन क्रमश: 12वें और 30वें स्थान पर रहीं। क्वॉलिफिकेशन राउंड में वे 628.0 और 625.3 अंक ही हासिल कर सकीं। 

Web Title: ISSF World Cup: Apurvi Chandela wins gold medal in Women's 10m Air Rifle Event

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे