South Asian Games: मेहुली घोष ने 10 मीटर एयर राइफल विश्व रिकॉर्ड से बेहतर स्कोर के साथ जीता गोल्ड मेडल

By भाषा | Published: December 4, 2019 08:45 AM2019-12-04T08:45:24+5:302019-12-04T08:45:24+5:30

उन्नीस वर्षीय मेहुली ने फाइनल में 253.3 अंक बनाकर सोने का तमगा हासिल किया। उनका यह प्रयास विश्व रिकॉर्ड 252.9 से 0.4 बेहतर है।

Mehuli Ghosh shoots 10m air rifle gold as India wins nine medals in South Asian Games | South Asian Games: मेहुली घोष ने 10 मीटर एयर राइफल विश्व रिकॉर्ड से बेहतर स्कोर के साथ जीता गोल्ड मेडल

South Asian Games: मेहुली घोष ने 10 मीटर एयर राइफल विश्व रिकॉर्ड से बेहतर स्कोर के साथ जीता गोल्ड मेडल

Highlightsमेहुली घोष ने विश्व रिकॉर्ड से बेहतर स्कोर के साथ स्वर्ण पदक जीता।भारत ने दस मीटर एयर राइफल टीम स्पर्धा में भी स्वर्ण पदक जीता।

भारतीय निशानेबाजों ने 13वें दक्षिण एशियाई खेल (सैग) में मंगलवार को महिलाओं की दस मीटर एयर राइफल स्पर्धा में दांव पर लगे सभी पदक जीते, जिनमें से मेहुली घोष ने विश्व रिकॉर्ड से बेहतर स्कोर के साथ स्वर्ण पदक जीता। मेहुली का प्रयास हालांकि विश्व रिकॉर्ड नहीं माना जाएगा, क्योंकि दक्षिण एशियाई खेलों के परिणाम को अंतरराष्ट्रीय संस्था (आईएसएसएफ) रिकॉर्ड के लिहाज से मान्यता नहीं देती।

भारत ने दस मीटर एयर राइफल टीम स्पर्धा में भी स्वर्ण पदक जीता। उन्नीस वर्षीय मेहुली ने फाइनल में 253.3 अंक बनाकर सोने का तमगा हासिल किया। उनका यह प्रयास विश्व रिकॉर्ड 252.9 से 0.4 बेहतर है। विश्व रिकार्ड एक अन्य भारतीय अपूर्वी चंदेला के नाम पर है।

श्रीयंका सदांगी ने 250.8 अंक बनाकर रजत पदक जबकि श्रेया अग्रवाल ने 227.2 अंक के साथ कांस्य पदक जीता। पुरुषों की 50 मीटर थ्री पिस्टल में चैन सिंह ने स्वर्ण और अखिल शेरोन ने रजत पदक जीता। योगेश सिंह और गुरप्रीत सिंह ने 25 मीटर सेंटर फायर पिस्टल में क्रमश: स्वर्ण और रजत पदक हासिल किए। भारत ने 25 मीटर सेंटर फायर पिस्टल टीम स्पर्धा में भी रजत पदक जीता।

एनआरएआई के एक शीर्ष अधिकारी ने मेहुली के रिकॉर्ड स्कोर के बारे में पीटीआई से कहा, ‘‘जहां तक मेरी जानकारी है सैग के परिणामों को रिकॉर्ड के लिहाज से मान्यता नहीं है। केवल विश्व कप, विश्व चैंपियनशिप, कोटा संबंधी प्रतियोगिताओं पर ही आईएसएसएफ रिकॉर्ड के लिहाज से विचार करता है। इसके अलावा अगर परिणामों को रिकॉर्ड में शामिल करना है तो वहां आईएसएसएफ का एक रेफरी होना जरूरी है।’’

Web Title: Mehuli Ghosh shoots 10m air rifle gold as India wins nine medals in South Asian Games

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे