आईओसी ने बान की मून को फिर आचरण आयोग का अध्यक्ष चुना

By भाषा | Updated: July 20, 2021 17:45 IST2021-07-20T17:45:24+5:302021-07-20T17:45:24+5:30

IOC re-elected Ban Ki-moon as chairman of the Ethics Commission | आईओसी ने बान की मून को फिर आचरण आयोग का अध्यक्ष चुना

आईओसी ने बान की मून को फिर आचरण आयोग का अध्यक्ष चुना

तोक्यो, 20 जुलाई संयुक्त राष्ट्र के पूर्व महासचिव बान की मून को मंगलवार को एक बार फिर अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (आईओसी) के आचरण आयोग का अध्यक्ष चुना गया। यहां आईओसी के सत्र के दौरान उन्हें इस पद पर दोबारा चुना गया।

दक्षिण कोरिया के 77 साल के राजनीतिज्ञ और राजनयिक बान की मून 2017 से इस पद पर है। वह चार साल के एक और कार्यकाल के लिए इस पद पर रहेंगे।

आईओसी से 2019 में सदस्य के रूप में जुड़ने वाली कोस्टा रिका की लॉरा चिनचिला आचरण आयोग की नई सदस्य होंगी।

चीन की हेनकिन शुइ को एक बार फिर चार साल के लिए आयोग का सदस्य चुना गया। वह भी 2017 में आयोग की सदस्य बनीं थीं।

तोक्यो ओलंपिक का उद्घाटन समारोह शुक्रवार को होना है।

बान की मून जनवरी 2007 से दिसंबर 2016 तक संयुक्त राष्ट्र के आठवें महासचिव रह चुके हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: IOC re-elected Ban Ki-moon as chairman of the Ethics Commission

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे