अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति ने 1936 बर्लिन ओलंपिक से जुड़ा ट्वीट हटाया, मांगी माफी

By भाषा | Published: July 25, 2020 08:31 AM2020-07-25T08:31:52+5:302020-07-25T08:36:28+5:30

IOC, Berlin Olympics: अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (आईओसी) ने नाजी जर्मनी से जुड़े 1936 बर्लिन ओलंपिक से जुड़ा ट्वीट हटाते हुए कहा कि जो लोग इससे आहत महसूस कर रहे हैं उनसे माफी मांगते हैं

IOC apologizes, deletes tweet about Nazi-era 1936 Berlin Olympics | अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति ने 1936 बर्लिन ओलंपिक से जुड़ा ट्वीट हटाया, मांगी माफी

आईओसी ने 1936 बर्लिन ओलंपिक से जुड़ा ट्वीट करने के लिए माफी मांगी (IOC)

Highlightsआईओसी ने 1936 बर्लिन ओलंपिक से जुड़ा अपना ट्वीट हटाते हुए मांगी माफीआईओसी ने कहा कि 1936 बर्लिन ओलंपिक फिल्म से आहत होने वालों से माफी मांगते हैं

जेनेवा: अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (आईओसी) ने शुक्रवार को उस ट्विटर संदेश को हटा दिया जिसमें 1936 ओलंपिक की मेजबानी करते समय बर्लिन में नाजी जर्मनी से जुड़ा जश्न मनाते दिखाया गया था। आईओसी ने इसके लिए माफी भी मांगी।

टोक्यो ओलंपिक से एक साल पहले आईओसी ने बीते ओलंपिक से जुड़े कुछ ट्वीट किये थे। इससे जुड़ी फिल्म में जर्मनी के बर्लिन में हुए ओलंपिक से संबंधित घटना भी थी। आईओसी ने शुक्रवार को लिखा, ‘‘हम उन लोगों से माफी मांगते हैं जो बर्लिन 1936 ओलंपिक खेलों की फिल्म से आहत महसूस कर रहे हैं।’’ 

आईओसी के संदेश में बर्लिन में चार एथलेटिक्स स्वर्ण पदक जीतने वाले अश्वेत अमेरिकी जेसी ओवेन्स के फुटेज भी शामिल थे।

आईओसी ने अपने ट्वीट में लिखा, 'ओवेन्स ने नस्लीय श्रेष्ठता के उनके नीच फासीवादी दावों को चकनाचूर करते हुए 'नाजी शासन को एक शानदार सबक सिखाया।'

Web Title: IOC apologizes, deletes tweet about Nazi-era 1936 Berlin Olympics

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :Olympicओलंपिक