IOA ने एशियाई खेलों के दल से 20 खिलाड़ियों को किया बाहर, जानिए क्या है पूरा विवाद

By भाषा | Published: July 18, 2018 12:46 PM2018-07-18T12:46:28+5:302018-07-18T12:46:28+5:30

आईपीएसएफ ने कहा कि उसने आईओए से स्पष्टीकरण मांगा है लेकिन कोई स्पष्ट जवाब नहीं मिला।

ioa drops 20 athlete from pencak silat asian games squad alleging fake certificates | IOA ने एशियाई खेलों के दल से 20 खिलाड़ियों को किया बाहर, जानिए क्या है पूरा विवाद

Asian Games logo

नई दिल्ली, 18 जुलाई: भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) ने आगामी एशियाई खेलों की पेनसाक सिलाट टीम से कथित तौर पर फर्जी दस्तावेजों के कारण 20 खिलाड़ियों को बाहर कर दिया जिसके बाद राष्ट्रीय महासंघ ने कानूनी कार्रवाई की धमकी दी है। आईओए ने पांच जुलाई को एशियाई खेलों के लिए जब 524 खिलाड़ियों की सूची जारी की थी तो उसमें पेनसाक सिलाट के 22 खिलाड़ियों का नाम भी शामिल थे लेकिन मंगलवार की कार्रवाई आईओए ने सिर्फ दो सदस्यों को स्वीकृति दी है। 

एशियाई खेलों का आयोजन इंडोनेशिया के दो शहरों जकार्ता और पालेमबैंग में 18 अगस्त से किया जाएगा। भारतीय पेनसाक सिलाट महासंघ (आईपीएसएफ) इस फैसले से नाखुश है और उसने कहा कि दो स्वीकृत खिलाड़ियों और खारिज किए गए 20 खिलाड़ियों के लिए समान प्रमाण पत्र दिए गए थे। 

आईपीएसएफ के महासचिव मुफ्ती हामिद यासिन ने पीटीआई को बताया, 'आईओए के अधिकारियों से बात करते हुए उन्होंने बताया कि हम एशियाई खेलों के लिए आपकी सिर्फ दो महिला खिलाड़ियों को भेजने की पुष्टि कर रहे हैं।' 

यासिन ने कहा, 'आईओए ने हमें बताया कि आईपीएसएफ द्वारा मुहैया कराए गए प्रमाण पत्र असली नहीं हैं। जबकि चुनी गई दो खिलाड़ियों के प्रमाण पत्र भी उसी चैंपियनशिप के हैं जिसके अन्य खिलाड़ियों के हैं।'

आईपीएसएफ ने कहा कि उसने आईओए से स्पष्टीकरण मांगा है लेकिन कोई स्पष्ट जवाब नहीं मिला। यह पहली बार नहीं है जब एशियाई खेलों के लिए टीम के चयन पर सवाल उठ रहे हैं।  इससे पहले चार सदस्यीय ट्रायथलन टीम को भी गलत सूचना देने के कारण बाहर कर दिया गया था। आईओए द्वारा घोषित 524 सदस्यीय शुरुआती टीम में सेंबो के छह खिलाड़ियों (दो पुरुष और चार महिला) को भी जगह दी गई थी लेकिन बाद में सिर्फ एक खिलाड़ी को स्वीकृति मिली। 

भारत 2016 में क्षेत्रीय पेनसाक सिलाट चैंपियनशिप में दो रजत और पांच कांस्य पदक के साथ दक्षिण पूर्व एशियाई देशों से आगे रहा था। 

Web Title: ioa drops 20 athlete from pencak silat asian games squad alleging fake certificates

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे