आईओए प्रमुख ने हाकी इंडिया के राष्ट्रमंडल खेलों से हटने पर कहा, बड़े लक्ष्यों के लिये मुश्किल फैसला

By भाषा | Updated: October 8, 2021 22:50 IST2021-10-08T22:50:17+5:302021-10-08T22:50:17+5:30

IOA chief said on Hockey India's withdrawal from Commonwealth Games, difficult decision for big goals | आईओए प्रमुख ने हाकी इंडिया के राष्ट्रमंडल खेलों से हटने पर कहा, बड़े लक्ष्यों के लिये मुश्किल फैसला

आईओए प्रमुख ने हाकी इंडिया के राष्ट्रमंडल खेलों से हटने पर कहा, बड़े लक्ष्यों के लिये मुश्किल फैसला

मुंबई, आठ अक्टूबर भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) अध्यक्ष नरिंदर बत्रा ने शुक्रवार को हॉकी इंडिया के एशियाई खेलों पर ध्यान लगाने के लिये अगले साल होने वाले राष्ट्रमंडल खेलों से हटने के फैसले का समर्थन करते हुए कहा कि बड़े लक्ष्यों के लिये ‘मुश्किल फैसले’ करना जरूरी होता है क्योंकि दूसरे दर्जे की टीम को भेजना भी सही नहीं होता।

हॉकी इंडिया ने मंगलवार को राष्ट्रमंडल खेलों से यह कहते हुए हटने का फैसला किया था कि बर्मिंघम खेलों (28 जुलाई से आठ अगस्त) और हांगजोऊ एशियाई खेलों (10 से 25 सितंबर) के बीच केवल 32 दिन का ही समय होगा।

हॉकी इंडिया ने कहा कि वह ब्रिटेन में अपने खिलाड़ियों को भेजकर जोखिम नहीं उठना चाहता जो कोरोना महामारी से बुरी तरह प्रभावित है। बत्रा ने कहा कि यह फैसला सही है क्योंकि एशियाई खेलों में स्वर्ण पदक से टीम सीधे 2024 पेरिस ओलंपिक के लिये क्वालीफाई कर सकती है।

अंतरराष्ट्रीय हॉकी महासंघ के अध्यक्ष बत्रा ने कहा, ‘‘आप राष्ट्रमंडल खेलों में सर्वश्रेष्ठ करेंगे, ब्रेक के लिये 15 दिन के लिये स्वदेश वापस आयेंगे। फिर आपको चीन जाना होगा और फिर आप एक महीने तक नहीं खेल पाओगे और फिर आप भारत को जीतते हुए देखना चाहते हो। ’’

उन्होंने यहां महाराष्ट्र ओलंपिक संघ के महासचिव नामदेव शिरोगांवकर और गोवा ओलंपिक संघ द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में यह टिप्पणी की।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: IOA chief said on Hockey India's withdrawal from Commonwealth Games, difficult decision for big goals

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे