सरनोबत के प्रदर्शन से प्रेरित उन्हालकर को तोक्यो पैरालम्पिक में अच्छे प्रदर्शन का यकीन

By भाषा | Updated: June 29, 2021 18:59 IST2021-06-29T18:59:02+5:302021-06-29T18:59:02+5:30

Inspired by Sarnobat's performance, Unhalkar is confident of doing well in Tokyo Paralympics | सरनोबत के प्रदर्शन से प्रेरित उन्हालकर को तोक्यो पैरालम्पिक में अच्छे प्रदर्शन का यकीन

सरनोबत के प्रदर्शन से प्रेरित उन्हालकर को तोक्यो पैरालम्पिक में अच्छे प्रदर्शन का यकीन

पुणे, 29 जून राही सरनोबत के उम्दा प्रदर्शन से प्रेरित तोक्यो पैरालम्पिक के लिये क्वालीफाई कर चुके निशानेबाज स्वरूप उन्हालकर को अच्छे प्रदर्शन का यकीन है ।

कोल्हापूर के रहने वाले उन्हालकर ने 2019 में ही पैरालम्पिक का कोटा हासिल कर लिया था लेकिन कोरोना महामारी के कारण पिछले साल अभ्यास नहीं कर सके ।

उन्होंने यहां ‘ गन फोर ग्लोरी’ निशानेबाजी अकादमी में पीटीआई से बातचीत में कहा ,‘‘ मैं राही से प्रेरणा लेता हूं । वह लगातार यहां अभ्यास करती है और हर टूर्नामेंट में पदक जीतना चाहती है । उससे काफी कुछ सीखने को मिलता है । ’’

कोल्हापूर की ही रहने वाली राही इस समय क्रोएशिया में अभ्यास कर रही हैं जहां उन्होंने विश्व कप में महिलाओं की 25 मीटर पिस्टल स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता ।

उन्हालकर ने कहा ,‘‘ मुझे पैरालम्पिक में पदक जीतने की उम्मीद है । मैं पिछले दो चार महीने से कड़ा अभ्यास कर रहा हूं और पदक जीतने का यकीन है ।’’

शुरूआत में कोल्हापूर में अभ्यास करने के बाद वह लॉकउाउन हटने के साथ पुणे आ गए।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Inspired by Sarnobat's performance, Unhalkar is confident of doing well in Tokyo Paralympics

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे