पहले टेस्ट में भारत की धीमी शुरूआत

By भाषा | Updated: December 17, 2020 12:26 IST2020-12-17T12:26:43+5:302020-12-17T12:26:43+5:30

India's slow start to the first test | पहले टेस्ट में भारत की धीमी शुरूआत

पहले टेस्ट में भारत की धीमी शुरूआत

एडीलेड, 17 दिसंबर पृथ्वी साव की कमजोर तकनीक की एक बार फिर कलई खुल गई जबकि आस्ट्रेलिया के खिलाफ दिन रात के पहले टेस्ट के पहले दिन भारत ने शुरूआती सत्र में दो विकेट 41 रन पर गंवा दिये ।

पुजारा 88 गेंद में 17 रन बनाकर खेल रहे हैं । साव खाता खोले बगैर मैच की दूसरी ही गेंद पर आउट हो गए । उन्हें मिशेल स्टार्क ने बोल्ड किया ।

सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल 40 गेंद में 17 रन बनाकर पैट कमिंस का शिकार हुए ।

डिनर के समय चेतेश्वर पुजारा 88 गेंद में 17 और कप्तान विराट कोहली 22 गेंद में पांच रन बनाकर खेल रहे थे ।

आस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज स्टार्क ने आठ ओवर में 17 रन देकर और कमिंस ने छह ओवर में तीन रन देकर एक एक विकेट लिये । जोश हेजलवुड ने नौ ओवर में 16 रन दिये ।

साव का खराब फार्म बदस्तूर जारी रहा । फॉर्म में चल रहे शुभमन गिल पर उन्हें तरजीह देने का फैसला वैसे भी चौकाने वाला था ।

पुजारा ने सुबह के सत्र में नयी गेंद का बखूबी सामना किया । वह 2018 . 19 की श्रृंखला में भी आस्ट्रेलियाई आक्रमण के सामने चट्टान की तरह खड़े रहते थे । आस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाजों ने हालांकि इतना दबाव बना दिया था कि पुजारा ने लगातार 34 डॉट गेंदें खेली।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: India's slow start to the first test

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे