ओलंपिक में शनिवार को भारत का कार्यक्रम

By भाषा | Updated: July 23, 2021 18:48 IST2021-07-23T18:48:40+5:302021-07-23T18:48:40+5:30

India's schedule in the Olympics on Saturday | ओलंपिक में शनिवार को भारत का कार्यक्रम

ओलंपिक में शनिवार को भारत का कार्यक्रम

तोक्यो, 22 जुलाई तोक्यो में ओलंपिक खेलों के दूसरे दिन (24 जुलाई) शनिवार को भारतीय (खिलाड़ियों और टीम) कार्यक्रम इस प्रकार रहेगा।

(भारतीय समयानुसार)

तीरंदाजी :

सुबह 6:00 बजे - मिश्रित टीम अंतिम आठ मुकाबले में दीपिका कुमारी और प्रवीण जाधव बनाम चिया-एन लिन और चिह-चुन तांग (चीनी ताइपे)

दोपहर 12:55 बजे - कांस्य पदक मैच

दोपहर 13:15 बजे - स्वर्ण पदक मैच

बैडमिंटन:

सुबह 8:50 बजे - पुरुष युगल ग्रुप ए मैच में सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी /  चिराग शेट्टी बनाम यांग ली / ची-लिन वांग (चीनी ताइपे)

सुबह 9:30 बजे - पुरुष एकल ग्रुप डी मैच में बी साई प्रणीत बनाम मिशा जिल्बरमैन (इजराइल)

मुक्केबाजी: 69 किग्रा के अंतिम 32 मुकाबले में  विकास कृष्णन बनाम सेवोनरेट्स क्विंकी मेनसाह ओकाजावा (जापान)

हॉकी:

सुबह 6:30 बजे - पुरुषों के पूल ए मैच में भारत बनाम न्यूजीलैंड

सुबह 5:15 बजे- महिला पूल ए मैच में भारत बनाम नीदरलैंड

जूडो  : सुबह 7:30 बजे के शुरू

दिन का 10वां मुकाबला: महिलाओं के 48 किग्रा वर्ग के अंतिम 32 मुकाबले में सुशीला देवी लिकमबम बनाम इवा सेरनोविस्की (हंगरी)  

रोइंग:

सुबह: 7:30 बजे- पुरुषों की लाइटवेट डबल स्कल्स के दूसरी हीट में अर्जुन लाल जाट और अरविंद सिंह

निशानेबाजी:

सुबह 05:00 बजे : महिलाओं के 10 मीटर एयर राइफल क्वालीफिकेशन में अपूर्वी चंदेला और इलावेनिल वालारिवन

सुबह 07:15 बजे: महिलाओं के 10 मीटर एयर राइफल फाइनल

सुबह 09:30 बजे: पुरुषों के 10 मीटर एयर राइफल क्वालिफिकेशन में अभिषेक वर्मा और सौरभ चौधरी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: India's schedule in the Olympics on Saturday

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे