पहली अंतरराष्ट्रीय ऑनलाइन निशानेबाजी प्रतियोगिता में चमके मनु भाकर समेत ये भारतीय निशानेबाज
By भाषा | Updated: April 16, 2020 10:13 IST2020-04-16T10:13:50+5:302020-04-16T10:13:50+5:30
Indian shooters: भारतीय निशानेबाजों ने पहली इंटरनेशनल ऑनलाइन निशानेबाजी चैंपियनशिप में दमदार प्रदर्शन किया है, इसमें मनु भाकर, मेघना सज्जनार और अमनप्रीत सिंह हुए शामिल

मनु भाकर, मेघना सज्जनार और अमनप्रीत सिंह ने इंटरनेशनल शूटिंग प्रतियोगिता में छोड़ी छाप (file photo)
नई दिल्ली: भारतीय निशानेबाजों ने बुधवार को हुई पहली अंतरराष्ट्रीय ऑनलाइन निशानेबाजी चैंपियनशिप में शानदार प्रदर्शन किया जिसमें अनुभवी अमनप्रीत सिंह, मनु भाकर और मेघना सज्जनार भी शामिल हुए।
ऑस्ट्रिया के मार्टिन स्ट्रेम्फल 10 मीटर एयर राइफल स्पर्धा में 632.5 अंक से पहला स्थान हासिल किया जिसमें सज्जनार को 630.5 अंक के साथ दूसरा और फ्रांस के इटिएने गर्मोंड को 629.4 अंक के साथ तीसरा स्थान मिला।
दुनिया के नंबर एक भारतीय दिव्यांश सिंह पंवार को चौथे स्थान से संतोष करना पड़ा। उन्होंने 627.8 अंक जुटाये। वहीं 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में अमनप्रीत शीर्ष पर रहे जबकि आशीष डब्बास दूसरे और तोक्यो ओलंपिक के लिये कोटा पक्का कर चुकी मनु भाकर तीसरे स्थान पर रहीं।
हंगरी की वेरोनिका मेजर ने चौथा स्थान प्राप्त किया। सात देशों के कुल 50 निशानेबाजों ने पूर्व भारतीय निशानेबाज शिमोन शरीफ द्वारा आयोजित प्रतियोगिता में हिस्सा लिया।