भारतीय मूल के समीर बनर्जी ने विम्बलडन में लड़कों का एकल खिताब जीता

By भाषा | Published: July 11, 2021 07:57 PM2021-07-11T19:57:46+5:302021-07-11T19:57:46+5:30

Indian-origin Samir Banerjee wins boys' singles title at Wimbledon | भारतीय मूल के समीर बनर्जी ने विम्बलडन में लड़कों का एकल खिताब जीता

भारतीय मूल के समीर बनर्जी ने विम्बलडन में लड़कों का एकल खिताब जीता

लंदन, 11 जुलाई भारतीय मूल के अमेरिकी टेनिस खिलाड़ी समीर बनर्जी ने रविवार को यहां हमवतन विक्टर लिलोव को सीधे सेटों में हराकर विम्बलडन में लड़कों का एकल खिताब अपने नाम किया।

अपना दूसरा जूनियर ग्रैंड स्लैम खेल रहे 17 साल के इस खिलाड़ी ने एक घंटे 22 मिनट तक चले फाइनल में 7-5, 6-3 से जीत हासिल की।

  बनर्जी के माता-पिता 1980 के दशक में अमेरिका में बस गये थे।

जूनियर फ्रेंच ओपन में बनर्जी पहले दौर में ही बाहर हो गये थे।

युकी भांबरी जूनियर एकल खिताब जीतने वाले आखिरी भारतीय थे। उन्होंने 2009 में ऑस्ट्रेलियन ओपन में जीत हासिल की थी। सुमित नागल ने 2015 में वियतनाम के ली होआंग के साथ विम्बलडन लड़कों का युगल खिताब जीता था।

रामनाथन कृष्णन 1954 जूनियर विंबलडन चैंपियनशिप जीत का जूनियर ग्रैंड स्लैम जीतने वाले पहले भारतीय थे।

उनके बेटे रमेश कृष्णन ने 1970 जूनियर विंबलडन और जूनियर फ्रेंच ओपन खिताब जीता था।  लिएंडर पेस ने 1990 जूनियर विंबलडन और जूनियर यूएस ओपन जीता था। पेस जूनियर ऑस्ट्रेलियाई ओपन में भी उपविजेता रहे थे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Indian-origin Samir Banerjee wins boys' singles title at Wimbledon

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे