भारतीय ग्रैंडमास्टर हरिकृष्णा ने कार्लसन को ड्रा पर रोका

By भाषा | Updated: December 27, 2020 18:32 IST2020-12-27T18:32:14+5:302020-12-27T18:32:14+5:30

Indian Grandmaster Harikrishna stops Carlson on draw | भारतीय ग्रैंडमास्टर हरिकृष्णा ने कार्लसन को ड्रा पर रोका

भारतीय ग्रैंडमास्टर हरिकृष्णा ने कार्लसन को ड्रा पर रोका

चेन्नई, 27 दिसंबर भारतीय ग्रैंडमास्टर पी हरिकृष्णा ने चैम्पियंस शतरंज टूर एअरथिंग्स मास्टर्स ऑनलाइन शतरंज चैम्पियनशिप के शुरूआती चरण के अपने चौथे मुकाबले में विश्व के नंबर एक खिलाड़ी मैग्नस कार्लसन को ड्रा पर रोक दिया।

हरिकृष्णा और मौजूदा विश्व चैम्पियन कार्लसन ने शनिवार को टूर्नामेंट के शुरूआती दिन अपने चारों मुकाबले ड्रा खेले। हरिकृष्णा नार्वे के इस खिलाड़ी के खिलाफ 24 चालों के बाद ड्रा के लिए सहमत हुए।

भारत के नंबर दो खिलाड़ी और पूर्व विश्व चैम्पियन विश्वनाथन आनंद ने मैक्सिम विचेर-लाग्रेवे, दानिल दुबोव और स्पेन के डेविड एंटोन गुइज्जारो से ड्रा खेला। वह तालिका में दो अंक के साथ आठवें पायदान पर है।

हरिकृष्णा पांचवें दौर में डेनमार्क के ग्रैंडमास्टर अनीश गिरि के खिलाफ खेलने के बाद अलेक्जेंडर ग्रिस्चुक, हिकारू नाकामुरा, इयान नेपोमनियाचत्ची, लेव अरोनियन, वेसले सो और तैमूर रादजाबोव का सामना करेंगे।

नाकामुरा, आरोनियन, दुबोव, रादजाबोव और सो 12 खिलाड़ियों के इस टूर्नामेंट में 2.5 अंक के साथ तालिका में संयुक्त रूप से शीर्ष पर है। प्रारंभिक दौर के शीर्ष आठ खिलाड़ी क्वार्टरफाइनल के लिए क्वालीफाई करेंगे।

तीन जनवरी तक चलने वाले इस टूर्नामेंट का शुरूआती चरण रैपिड शतरंज खेला जाएगा जिसमें सभी खिलाड़ी 11 मुकाबले खेलेंगे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Indian Grandmaster Harikrishna stops Carlson on draw

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे