भारतीय फुटबॉल खिलाड़ी संजू प्रधान ने अपने गृह राज्य सिक्किम में जरूरतमंदों की मदद की

By भाषा | Published: September 24, 2021 05:53 PM2021-09-24T17:53:30+5:302021-09-24T17:53:30+5:30

Indian football player Sanju Pradhan helps the needy in his home state of Sikkim | भारतीय फुटबॉल खिलाड़ी संजू प्रधान ने अपने गृह राज्य सिक्किम में जरूरतमंदों की मदद की

भारतीय फुटबॉल खिलाड़ी संजू प्रधान ने अपने गृह राज्य सिक्किम में जरूरतमंदों की मदद की

नयी दिल्ली, 24 सितंबर भारतीय फुटबॉल टीम के मध्यम पंक्ति के अनुभवी खिलाड़ी संजू प्रधान सिक्किम में अपनी फुटबॉल अकादमी के जरिये कोरोना वायरस महामारी से प्रभावित लोगों को राशन और जरूरत का सामान पहुंचा कर मदद कर रहे हैं।

संजू सामाजिक कार्य के साथ आई-लीग में क्वालीफाई करने की कोशिश कर रही बेंगलुरु यूनाइटेड एफसी के लिए आने चुनौतियों की तैयारी भी कर रहे है।

टीम के सत्र पूर्व शिविर से जुड़ने से पहले 32 साल का यह खिलाड़ी सिक्किम में अपने पैतृक गांव डरामदिन में लोगों की मदद कर रहा है।

अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत का प्रतिनिधित्व कर चुके संजू ने कहा, ‘‘ मैं खुद एक अमीर परिवार से नहीं हूं। इसलिए जब लोग मुझसे मदद मांगने आते हैं तो मैं उनकी परेशानी समझ सकता हूं।’’

उन्होंने कहा, ‘‘ सामान्य परिस्थितियों में मैं और मेरी अकादमी में अभ्यास करने वाले खिलाड़ी सीमा सुरक्षा बल, सशस्त्र सीमा बल और पुलिस जैसे सुरक्षाकर्मियों में राहत सामग्री पहुंचा कर मदद करते हैं लेकिन कोरोना वायरस महामारी के कारण बड़ी संख्या में लोगों की नौकरी चली गयी है और वे अपनी मूलभूत जरूरतों को पूरा नहीं कर पा रहे हैं।’’

उन्होंने कहा, ‘‘ हमसे बड़ी संख्या में लोग मदद मांगने आने लगे जिसे देखते हुए हमने हर जरूरतमंद की मदद करने का फैसला किया।’’

उन्होंने कहा, ‘‘ इस काम में अकादमी के बच्चों के साथ आस पास के लोग भी खुल कर मदद कर रहे हैं जिससे हम जरूरतमंदों तक चावल, दाल, तेल, चीनी, नमक जैसी बुनियादी चीजें हैं पहुंचा रहे है। इससे हम खुश हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Indian football player Sanju Pradhan helps the needy in his home state of Sikkim

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे