IBL: गुजरात जायंट्स ने पंजाब पैंथर्स को हराकर जीता इंडियन बॉक्सिंग लीग का खिताब

By भाषा | Published: December 22, 2019 11:08 AM2019-12-22T11:08:30+5:302019-12-22T11:08:30+5:30

Indian Boxing League: गुजरात जायंट्स ने फाइनल में पंजाब पैंथर्स को 4-3 से हराकर बिग बाउट इंडियन बॉक्संग लीग का खिताब जीत लिया

Indian Boxing League: Gujarat Giants beats Punjab Panthers to become champion | IBL: गुजरात जायंट्स ने पंजाब पैंथर्स को हराकर जीता इंडियन बॉक्सिंग लीग का खिताब

अमित पंघल के दमदार प्रदर्शन से गुजरात जायंट्स ने जीता इंडियन बॉक्सिंग लीग का खिताब

Highlightsगुजरात जायंट्स ने पंजाब पैंथर्स को 4-3 से हराकर आईबीएल का खिताब जीतागुजरात जायंट्स की जीत में स्टार बॉक्सर अमित पंघल ने अहम योगदान दिया

नई दिल्ली: कप्तान अमित पंघल की अगुआई में गुजरात जायंट्स ने शनिवार को यहां पिछड़ने के बाद वापसी करते हुए बिग बाउट इंडियन बॉक्सिंग लीग के फाइनल में पंजाब पैंथर्स को 4-3 से हराकर खिताब अपने नाम किया। पंजाब पैंथर्स ने गुजरात जायंट्स पर 2-0 से बढ़त बना ली थी।

दर्शन दूत (महिला 51 किग्रा) और युवा ओलंपिक खेलों के स्वर्ण पदकधारी अब्दुलमलिक खालाकोव (57 किग्रा) ने जीत हासिल की। लेकिन आशीष कुल्हारिया (69 किग्रा) और पंघल (52 किग्रा) ने शानदार जीत से गुजरात की टीम को 2-2 से बराबरी पर पहुंचा दिया। पंघल की स्टार साथी मुक्केबाज सरिता देवी को हालांकि 60 किग्रा में सोनिया लाठेर से विभाजित फैसले में हार मिली जिससे पैंथर्स की टीम खिताब से महज एक जीत दूर हो गयी।

लेकिन गुजरात के स्कॉटलैंड के मुक्केबाज स्कॉट फोरेस्ट ने शानदार प्रदर्शन करते हुए अपना मुकाबला जीतकर स्कोर 3-3 से बराबर कर दिया। फाइनल का आखिरी मुकाबला निर्णायक रहा जिसमें आशीष कुमार ने यशपाल को 5-0 से हराकर गुजरात को खिताब दिलाया।

पंजाब पैंथर्स की कप्तान एमसी मेरीकाम को पीठ की समस्या के कारण बीच से हटना पड़ा। दर्शन ने राजेश नरवाल पर 4-1 से मात दी। खालाकोव ने चिराग को हराया। पैंथर्स के मनोज कुमार को 69 किग्रा में आशीष कुल्हारिया से 0-5 से हार का सामना करना पड़ा। कप्तान अमित पंघाल ने 52 किग्रा में पीएल प्रसाद को 5-0 से मात दी। 

Web Title: Indian Boxing League: Gujarat Giants beats Punjab Panthers to become champion

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे