भारतीय तीरंदाज तालुकदार कोविड से संक्रमित, आईसीयू में भर्ती
By भाषा | Updated: May 3, 2021 21:58 IST2021-05-03T21:58:03+5:302021-05-03T21:58:03+5:30

भारतीय तीरंदाज तालुकदार कोविड से संक्रमित, आईसीयू में भर्ती
गुवाहाटी, तीन मई पूर्व ओलंपयिन और विश्व कप के स्वर्ण पदक विजेता जयंत तालुकदार को कोविड—19 से संक्रमित होने और आक्सीजन स्तर में कमी आने के बाद गहन चिकित्सा कक्ष (आईसीयू) में भर्ती कराया गया है। उनके पिता रंजन तालुकदार ने यह जानकारी दी।
उन्होंने कहा, ‘‘उसके ऑक्सीजन का स्तर 92 तक गिरना शुरू हो गया और इसलिए कल उसे आईसीयू में भेज दिया गया। ऑक्सीजन मिलने के बाद वह अच्छा महसूस कर रहा है लेकिन इसको हटाने के बाद ऑक्सीजन का स्तर फिर से गिर जाता है। ’’
तालुकदार के पिता ने बताया कि इस तीरंदाज को 27 अप्रैल को कालापहाड़ कोविड केयर अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
टाटा तीरंदाजी अकादमी से जुड़ा यह 35 वर्षीय खिलाड़ी ओलंपिक के लिये भारतीय टीम में जगह नहीं बनाने के कारण लगभग एक महीने पहले अपने गृहनगर चला गया था और माना जा रहा है कि वह अपनी चिकित्सक पत्नी के कारण संक्रमित हुए।
उनके पिता ने कहा, ‘‘उसकी पत्नी पहले संक्रमित हुई लेकिन अब वह बीमारी से उबर गयी हैं। संभवत: उनसे ही जयंत तक संक्रमण पहुंचा।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।