दुबई, आठ नवंबर भारत ने नामीबिया के खिलाफ सोमवार को यहां आईसीसी टी20 विश्व कप के ग्रुप दो मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया।
भारत ने एक बदलाव करते हुए वरूण चक्रवर्ती की जगह राहुल चाहर को अंतिम एकादश में जगह दी।
नामीबिया ने भी एक बदलाव करते हुए कार्ल बिरकेनस्टॉक की जगह जेन फ्राइलिंक को मौका दिया है।
भारतीय टी20 टीम के कप्तान के रूप में यह विराट कोहली का 50वां और अंतिम मैच है। टीम के मुख्य कोच के रूप में रवि शास्त्री का भी यह अंतिम मुकाबला है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।