टोक्यो ओलंपिक में अपने खिलाड़ियों का देशवासी पूरे दिल से करेंगे समर्थन: राष्ट्रपति कोविंद

By भाषा | Published: January 26, 2020 08:58 AM2020-01-26T08:58:54+5:302020-01-26T08:58:54+5:30

President Kovind on Tokyo Olympics: 2020 टोक्यो ओलंपिक को लेकर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने कहा कि भारतीय दल के साथ करोड़ों देशवासियों की शुभकामनाओं और समर्थन की ताकत मौजूद रहेगी।

India will wholeheartedly support its athletes during Tokyo Olympics 2020: President Ramnath Kovind | टोक्यो ओलंपिक में अपने खिलाड़ियों का देशवासी पूरे दिल से करेंगे समर्थन: राष्ट्रपति कोविंद

राष्ट्रपति कोविंद ने कहा कि टोक्यो ओलंपिक में भाग लेने वाले खिलाड़ियों का देशवासी दिल से समर्थन करेंगे

Highlightsराष्ट्रपति ने टोक्यो ओलंपिक 2020 के लिए खिलाड़ियों को दीं शुभकामनाएंभारत इन ओलंपिक खेलों में 120-125 खिलाड़ियों का दल भेज सकता है

नई दिल्ली: राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने शनिवार को कहा कि 24 जुलाई से नौ अगस्त तक आयोजित 2020 टोक्यो ओलंपिक में देश का प्रतिनिधित्व करने वाले खिलाड़ियों का देशवासी दिल से समर्थन करेंगे। गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर देश के नाम अपने संबोधन में राष्ट्रपति ने कहा कि ओलंपिक 2020 की खेल प्रतियोगिताओं में, भारतीय दल के साथ करोड़ों देशवासियों की शुभकामनाओं और समर्थन की ताकत मौजूद रहेगी।

उन्होंने कहा, ‘‘ इसी वर्ष टोक्यो में ओलंपिक खेल आयोजित होने जा रहे हैं। पारंपरिक रूप से, कई खेलों में, भारत अच्छा प्रदर्शन करता रहा है। हमारे खिलाड़ियों और एथलीटों की नई पीढ़ी ने, हाल के वर्षों में, अनेक खेल प्रतियोगिताओं में देश का नाम ऊंचा किया है।’’

राष्ट्रपति ने कहा, ‘‘ओलंपिक 2020 की खेल प्रतियोगिताओं में, भारतीय दल के साथ करोड़ों देशवासियों की शुभकामनाओं और समर्थन की ताकत मौजूद रहेगी।’’

भारतीय खिलाड़ियों ने 1920 के ग्रीष्मकालीन ओलंपिक के हर संस्करण में भाग लिया है। हालांकि उन्होंने अपनी आधिकारिक उपस्थिति पेरिस में 1900 के खेलों में दर्ज करायी थी। चार साल में एक बार होने वाले इस प्रतियोगिता के शुरू होने में लगभग छह महीने बचे हैं और भारतीय ओलंपिक संघ को उम्मीद है कि वह जापानी राजधानी में कम से कम 120-125 खिलाड़ियों का दल भेजेगा। 

Web Title: India will wholeheartedly support its athletes during Tokyo Olympics 2020: President Ramnath Kovind

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे