लाइव न्यूज़ :

इंडिया ओपन मुक्केबाजी: पहले दिन मैरी कॉम, मनोज कुमार जीते

By IANS | Updated: January 29, 2018 11:44 IST

भारतीय मुक्केबाजों ने स्पाइसजेट इंडिया ओपन अंतर्राष्ट्रीय मुक्केबाजी टूर्नामेंट की अच्छी शुरुआत की है।

Open in App

भारतीय मुक्केबाजों ने स्पाइसजेट इंडिया ओपन अंतर्राष्ट्रीय मुक्केबाजी टूर्नामेंट की अच्छी शुरुआत की है। नई दिल्ली के त्यागराज स्टेडियम में खेले जा रहे इस टूर्नामेंट के पहले दिन रविवार को भारतीय खिलाड़ियों ने पहले दौर के अपने मुकाबलों में जीत हासिल की। पांच बार की विश्व विजेता एमसी मैरी कॉम और राष्ट्रमंडल खेलों के विजेता मनोज कुमार ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए अगले दौर में प्रवेश कर लिया है।

मैरी कॉम ने लाइट फ्लाई कैटेगरी में वर्षा चौधरी को सर्वसम्मति के फैसले से मात दी। वर्षा ने हालांकि मैरी कॉम को अच्छी चुनौती दी। वहीं ओलम्पियन मनोज ने केन्या के किमाथी जैकब को वेल्टर वेट कैटेगरी के मुकाबले में 5-0 से हराया। हाल ही में खत्म हुई सीनियर महिला राष्ट्रीय चैम्पियनशिप में कांस्य पदक जीतने वाली निखत जरीन ने अपने पहले मैच में फ्लाइवेट कैटेगरी में नीरज को मात दी। 

निखत ने इस मैच में ज्यादा आक्रमकता दिखाई और मुकाबले में शुरू से ही अपना दबदबा बनाए रखा। नीरज ने हालांकि वापसी की और निखत के जबड़े तथा पसलियों पर कुछ वार किए लेकिन वो जीत हासिल करने के लिए नाकाफी रहे। निखत ने रिंग के हर कोने का अच्छा इस्तेमाल किया और नीरज के डिफेंस को तोड़ते हुए 3-2 से जीत हासिल की। 

वहीं मीनाक्षी के खिलाफ पिंकी रानी ने काफी प्रभावी खेल दिखाया। फ्लाइवेट वर्ग के इस मुकाबले में वह बेहद संभल कर और अपनी पूरी ताकत के साथ खेल रही थीं। उन्होंने अपने जैब, अपने हुक का अच्छा इस्तेमाल किया। मीनाक्षी ने हालांकि वापसी की काफी कोशिश की, लेकिन वह 1-4 से मुकाबला हार गईं। वहीं पुरुषों में भारत की तरफ से पहला मुकाबला खेलने उतरे संजीत का सामना कजाकिस्तान के राखमानोव ओंग्टालाप से हुआ। 

काजाकिस्तान के खिलाड़ी ने पूरी ताकत से मुकाबला लड़ा और अपने पंचों से संजीत को को डराने की कोशिश की। हालांकि उनका शुरुआती आक्रामक खेल बर्बाद चला गया और भारतीय खिलाड़ी ने जबरदस्त वापसी करते हुए उन्हें 4-1 से मात दी। 

वहीं महिलाओं की मिटिलवेट कैटेगरी में कैमरून की क्लोटाइड इसाने ने पनामा की बायलन थेयना को 4-1 से मात दी। वहीं केन्या की अंडिएगो एलिजाबेथ एडिहेम ने मंगोलिया की मुंखबात म्यागमारजारगई को मिडिलवेट के मुकाबले में मात दी।

टॅग्स :मैरी कॉममुक्केबाजी
Open in App

संबंधित खबरें

भारतविश्व मुक्केबाजी कप फाइनल्स में 20 पदक, सोना ही सोना?, 09 स्वर्ण, 06 रजत और 05 कांस्य, भारतीय मुक्केबाजों ने चीन और इटली को धुना

भारतWorld Boxing Cup 2025: मीनाक्षी हुड्डा, प्रीति पवार ने वर्ल्ड बॉक्सिंग कप फाइनल्स जीते गोल्ड मेडल

भारतकौन हैं जैस्मीन लंबोरिया?, विश्व खिताब जीतने वाली केवल तीसरी भारतीय मुक्केबाज

भारतअंडर-19 एशियाई मुक्केबाजी चैंपियनशिपः 3 गोल्ड, 7 सिल्वर और 4 कांस्य पदक, टीम इंडिया ने कजाकिस्तान, उज्बेकिस्तान और चीन को हराते हुए 14 मेडल पर कब्जा

विश्वएशियाई अंडर-15 और अंडर-17 मुक्केबाजी चैंपियनशिपः 43 पदक पक्के, गर्मी में पदकों की बारिश?, देखिए लिस्ट

अन्य खेल अधिक खबरें

अन्य खेलFootball World Cup 2026: यूएस ने वीजा देने से किया इनकार, ईरान फुटबॉल वर्ल्ड कप के ड्रॉ का करेगा बहिष्कार

अन्य खेलराष्ट्रमंडल खेल 2030 : भारत की नई उड़ान!

अन्य खेलभारत करेगा 2030 में कॉमनवेल्थ गेम्स की मेजबानी, अहमदाबाद में होगा आयोजन

अन्य खेलWomen's FIH Hockey Junior World Cup: महिला जूनियर हॉकी टीम का ऐलान, भारतीय टीम को लीड करेंगी ज्योति सिंह

अन्य खेलकोग्निवेरा इंटरनेशनल पोलो कप की धूमधाम शुरुआत, 25 अक्टूबर को भारत-अर्जेंटीना में जबरदस्त टक्कर!